आमस. प्रखंड क्षेत्र में रंगों का त्योहार होली हर्षोंल्लास के साथ शांतिपूर्वक मनाया गया. इस दौरान युवा काफी उत्साहित दिखे और एक-दूसरे को रंग अबीर लगाकर पर्व की बधाई दी. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में ढोलक, झाल व मंजीरा के साथ लोग पौराणिक होली गायन पर खूब झूमे. प्रखंड प्रमुख लड्डन खान के अलावा अन्य प्रतिनिधियों ने एक दूसरे को मुबारकबाद पेश की. पुलिस जवानों के साथ थानेदार शैलेश कुमार व सेक्टर अधिकारी गांवों में घूम कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे. थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि सभी गांव-टोलों में शांति तरीके से पर्व मनाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है