बेलागंज. 132/33 केवी बेलागंज ग्रिड में निर्धारित मेंटेनेंस कार्य के कारण गुरुवार 27 नवंबर को एक घंटे के लिए बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी. सहायक कार्यपालक अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक मेन फीडर और छतियाना फीडर में बिजली कटौती रहेगी. अभियंता ने बताया कि ग्रिड की नियमित मरम्मत और तकनीकी सुधार के लिए यह आवश्यक कार्य किया जा रहा है, ताकि आने वाले दिनों में बेहतर और सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके. उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि निर्धारित समय में आवश्यक कार्य पहले से निपटा लें और बिजली कटौती के दौरान सहयोग करें. विभाग ने आश्वस्त किया है कि मेंटेनेंस कार्य समय पर पूरा कर लिया जायेगा और किसी भी प्रकार की अतिरिक्त असुविधा नहीं होने दी जायेगी. स्थानीय उपभोक्ताओं को अस्थायी बिजली कटौती की जानकारी देने के लिए विभाग ने नोटिस भी जारी किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

