गया. गया जिला क्रिकेट संघ की ओर से चयनित 20 खिलाड़ियों को इंटर डिस्ट्रक्टि क्रिकेट टूर्नामेंट हेमन ट्रॉफी के लिए नालंदा भेजा गया है. इस मौके पर जिला स्पोर्ट्स ऑफिसर राहुल कुमार, गया जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुरभि बाला, गया जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष पुलस्कर सिंह और गया जिला क्रिकेट संघ के सचिव असद शाहीन के द्वारा चयनित खिलाड़ियों को क्रिकेट जर्सी देकर टीम को रवाना किया गया. दो मार्च रविवार को गया का मैच शेखपुरा से नालंदा क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जायेगा. टीम कोच शुभम कुमार के साथ नालंदा के लिए रवाना किया गया. मौके पर गया जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी ऑब्जर्वर प्रियंका कुमार, ऑब्जर्वर राजेश कुमार, गया जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष दिवेश आनंद, उपसचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी उपस्थित थे. चयनित क्रिकेट टीम : मंगल कुमार कैप्टन, गौतम कुमार वाइस कैप्टन, प्रीतम राज, रंजन राज विकेटकीपर, नीतीश कुमार, उज्ज्वल कुमार, निक्कू कुमार, कुश प्रताप, सिद्धार्थ कुमार, शशि शेखर, नीतीश कुमार सिंह, मनदीप यादव, अविनाश कुमार, प्रवीण प्रकाश, सुभल यादव, अभिषेक रहाणे, सनी सोनी, यशस्वी शिवम, संदीप कुमार व अभिषेक.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

