मानपुर. अखिल भारतीय (सूढ़ी) वैश्य संगठन के गया जिला संयोजक बने दिलीप,बधाई देने वालो का लगा तांता अखिल भारतीय सूढ़ी (वैश्य) संगठन की बैठक फतेहपुर के कथा डीह स्थित एक स्कूल में हुई. इसमें सूढ़ी समाज के कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. इस बैठक में संगठन के मगध प्रमंडल संयोजक मनोज कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे. बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय सूढ़ी (वैश्य) संगठन के मगध प्रमंडल संयोजक मनोज कुमार ने कहा कि सूढ़ी जाति को अति पिछड़ा में शामिल करने व बिहार में अपनी राजनीतिक दावेदारी मजबूत करने के उद्देश्य से 8 जून 2025 को पटना के बापू सभागार में अखिल भारतीय सूढ़ी (वैश्य) समाज का महासम्मेलन होगा. इसमें पूरे प्रदेश के सूढ़ी समाज के लोग एकत्रित होंगे.दूसरी तरफ बैठक में सर्वसम्मति से नयी कमेटी का गठन किया गया.नयी कमेटी में अखिल भारतीय सूढ़ी (वैश्य) संगठन का गया जिला संयोजक दिलीप कुमार,सह संयोजक अजय कुमार,सह संयोजक अविनाश कुमार,कोषाध्यक्ष राजदेव प्रसाद को बनाया गया.इस दौरान समाज के वरिष्ठ लोगों ने माला पहना कर बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है