मुख्य संवाददाता, गया जी पटना स्थित अपराध अनुसंधान विभाग-कमजोर वर्ग (डीआइडी) में पोस्टेड डीएसपी रेखा सिंह को गया जी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में झपट्टा मार गिरोह से जुड़ी महिलाओं ने निशाना बनाया और उनके बैग से पांच हजार रुपये, फोटो, पुलिस नेमप्लेट, ऑफिशियल बैंक संबंधी फोटो व सात-आठ चाबियों की चोरी कर ली. इस मामले को लेकर शुक्रवार को पीड़ित डीएसपी के बयान पर कोतवाली थाने के दारोगा ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गये है. डेल्हा थाना क्षेत्र के बैरागी मुहल्ले की रहनेवाली डीएसपी रेखा सिंह ने कोतवली थाने के दारोगा को बताया है कि गया जी शहर के कोतवाली थाने के पास एक दुकान डालमिया में खरीदारी कर अपने डेरा जाने के लिए कोतवाली थाने के पास लगे एक इ-रिक्शा में बैठी. उनके बैठने के बाद चार अन्य महिलाएं भी बैठी. इ-रिक्शा आगे बढ़ा तो उन्हें कॉल आ गया. वह मोबाइल फोन पर बात करने में व्यस्त हो गयी. इसी बीच मुरारपुर मुहल्ले के पास चारों महिलाएं इ-रिक्शे से उतर गयी. तब वह इ-रिक्शावाले को 20 रुपये भाड़ा देने के लिए अपने थैले में हाथ डाली, तो देखा उनका थैला नीचे से कटा हुआ है और उसमें रखे पर्स में पांच हजार रुपये, फोटो, पुलिस नेमप्लेट, ऑफिशियल बैंक संबंधी फोटो व सात-आठ चाबियों की चोरी कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

