Advertisement
भाई के रिसेप्शन के दौरान बैंककर्मी की गोली मार हत्या
गया :डेल्हा थाने के खरखुरा मुहल्ले में अपराधियों ने सोमवार की देर रात एक बैंककर्मी की गोली मार कर हत्या कर दी. दिनेश कुमार कोलकाता में एक्सिस बैंक में कार्यरत थे. वह अपने भाई की शादी में शामिल होने गया आये हुए थे. सोमवार की देर रात भाई के रिसेप्शन के दौरान अपराधियों ने उन्हें […]
गया :डेल्हा थाने के खरखुरा मुहल्ले में अपराधियों ने सोमवार की देर रात एक बैंककर्मी की गोली मार कर हत्या कर दी. दिनेश कुमार कोलकाता में एक्सिस बैंक में कार्यरत थे. वह अपने भाई की शादी में शामिल होने गया आये हुए थे. सोमवार की देर रात भाई के रिसेप्शन के दौरान अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. इलाज के दौरान मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उनकी मौत हो गयी. परिजनों ने अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है. हत्या की वजह की बाबत परिजन कुछ नहीं बता पा रहे हैं. जानकारी के अनुसार, 28 अप्रैल को दिनेश कुमार के सगे भाई की शादी हुई थी. शादी के बाद एक मई की रात सोमवार को रिसेप्शन था. कार्यक्रम घर के बाहर ही चल रहा था. इस बीच करीब 11 बजे दिनेश अपने कमरे में गये.
कमरे में उनके जाने के कुछ ही मिनट बाद घर में गोली चलने की आवाज परिजनों को सुनाई पड़ी. घरवाले रिसेप्शन छोड़ कर अंदर की ओर दौड़ पड़े. घर में पहुंचते ही दिनेश को खून से लथपथ देख सकते में पड़ गये. आनन-फानन में उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया गया, वहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. दिनेश को शरीर के दाहिनी ओर पेट के पास गोली लगी, जो किडनी में जाकर फंस गयी थी. अपराधियों ने गोली रिवाल्वर या पिस्टल से चलायी है. घर के आंगन से पुलिस ने एक कारतूस भी बरामद किया है.
पुलिस के मुताबिक, घरवालों का कहना है कि जिस समय दिनेश को गोली लगी, उस समय घर के बाहर एक युवक भागता हुआ दिखायी पड़ा था. पुलिस का कहना है कि दिनेश की हत्या की वजह पूछे जाने पर उसके परिजन किसी प्रकार की कोई बात नहीं बता पा रहे हैं.
मृतक के पिता शिव नारायण महतो का कहना है कि उनकी किसी से कोई अदावत नहीं है. घरवालों का यह भी दावा है कि युवक का किसी से प्रेम प्रसंग भी नहीं था. डेल्हा थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार का कहना है कि हत्या की वजह का पता नहीं चल सका है. शादी समारोह व रिसेप्शन की वीडियोग्राफी जांच के लिए मंगवायी गयी है. इसके अलावा अन्य पहलुओं पर जांच शुरू कर दी गयी है. दो दिनों के भीतर हत्या की वजह का पता लग जाना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement