7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन कंप्यूटराइजेशन का काम आज से होगा शुरू

गया : नगर अंचल के 105 माैजा (गांव) के जमाबंदी रजिस्टर का अब अॉनलाइन कंप्यूटराइजेशन किया जायेगा. इसके लिए राजस्व व भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव का निर्देश है कि तीन मई से 30 मई तक जमाबंदी रजिस्टर दो में हर हाल में अॉनलाइन कंप्यूटराइजेशन का काम पूरा कर लेना है. समाहरणालय सभाकक्ष में […]

गया : नगर अंचल के 105 माैजा (गांव) के जमाबंदी रजिस्टर का अब अॉनलाइन कंप्यूटराइजेशन किया जायेगा. इसके लिए राजस्व व भूमि सुधार विभाग के प्रधान सचिव का निर्देश है कि तीन मई से 30 मई तक जमाबंदी रजिस्टर दो में हर हाल में अॉनलाइन कंप्यूटराइजेशन का काम पूरा कर लेना है. समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार काे डीएम कुमार रवि अंचल के जमाबंदी रजिस्टर के कंप्यूटराइजेशन काम के संबंध में अधिकारियाें काे निर्देश दे रहे थे. इस अवसर पर उन्हाेंने कहा कि नगर अंचल के 105 माैजा के 54 हजार जमाबंदी डाटा के कंप्यूटराइजेशन का काम 28 दिनाें के अंदर पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है. समयसीमा निर्धारित है. ऐसे में बुधवार से ही शत प्रतिशत कंप्यूटर इंट्री का काम आरंभ कर दें. डीएम ने कहा कि समाहरणालय स्थित आपदा प्रबंधन के हॉल में 15 कंप्यूटर सिस्टम लगाये जायेंगे. सभी प्रखंड में बेलट्रॉन की आेर से प्रतिनियुक्त कंप्यूटर अॉपरेटर दाे पालियाें में काम करेंगे.
दाे पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति रहेगी, जाे इंट्री कार्य की देखरेख करेंगे.डीएम ने बताया कि इस कार्य के प्रभारी रहेंगे भूमि सुधार उप समाहर्ता. अपर समाहर्ता, वरीय प्रभारी के रूप में कार्य करेंगे. डीएम ने हिदायत दी है कि बेलट्रॉन से प्रतिनियुक्त सभी अॉपरेटर समय पर काम पूरा करेंगे अन्यथा सेवा से मुक्त कर दिये जायेंगे. हल्का कर्मचारियाें से जमाबंदी के संबंध में जानकारी ली आैर कहा कि इसे सर्वाेच्च प्राथमिकता के आधार पर काम पूरा करें. इस माैके पर अपर समाहर्ता, डीसीएलआर, राजस्व शाखा के प्रभारी पदाधिकारी, जिला सूचना व विज्ञान पदाधिकारी, आइटी मैनेजर, नगर अंचल के हल्का कर्मचारी व सभी प्रखंडाें में प्रतिनियुक्त बेलट्रॉन के कंप्यूटर अॉपरेटर माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें