22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दारोगा की दादागिरी एसएसपी से गुहार

मनमानी. यामाहा के सर्विस सेंटर में मारपीट रामपुर थाने के दारोगा के खिलाफ पहुंची शिकायत एसएसपी ने डीएसपी को सौंपा जांच का जिम्मा गया : बगैर वरदी पुलिसिया धौंस दिखाते हुए पुलिस लाइन रोड स्थित पार्वती ह्विकल्स के सर्विस सेंटर में कंपनी के निदेशक के साथ रामपुर थाने के एक दारोगा द्वारा बदसलूकी व मारपीट […]

मनमानी. यामाहा के सर्विस सेंटर में मारपीट

रामपुर थाने के दारोगा के खिलाफ पहुंची शिकायत
एसएसपी ने डीएसपी को सौंपा जांच का जिम्मा
गया : बगैर वरदी पुलिसिया धौंस दिखाते हुए पुलिस लाइन रोड स्थित पार्वती ह्विकल्स के सर्विस सेंटर में कंपनी के निदेशक के साथ रामपुर थाने के एक दारोगा द्वारा बदसलूकी व मारपीट का मामला सामने आया है.
इस मामले की शिकायत एसएसपी गरिमा मलिक के पास भी पहुंच गयी है. शिकायत में कहा गया है कि रामपुर थाने के दारोगा उत्तम कुमार सादे लिबास में पार्वती ह्विकल्स के सर्विस सेंटर में पहुंचे और सर्विसिंग के लिए वहां कुछ दिन पहले लायी गयी एक स्कूटी के मामले में सर्विस चार्ज के भुगतान व वाहन की वापसी के मामले में हस्तक्षेप भी किये.
आरोप है कि इसी दौरान उत्तम कुमार ने कंपनी के निदेशक निलेश कुमार पर थप्पड़ भी चला दिया. इस मामले में आयी शिकायत के बाबत पूछे जाने पर एसएसपी ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली है और उन्होंने इस मामले की जांच के लिए सिटी डीएसपी को निर्देश दिया है.
एसएसपी को लिखे शिकायती पत्र में निलेश कुमार ने कहा है कि उनके सर्विस सेंटर में समीर आर्या नामक एक युवक विगत 14 अप्रैल को सर्विसिंग के लिए एक स्कूटी लेकर पहुंचा था.
बाद में सर्विस चार्ज को लेकर विवाद हुआ था. सर्विस चार्ज के लिए हुए विवाद के बाद समीर स्कूटी छोड़ कर पहले चला गया और बाद में अपने कुछ साथियों के साथ वापस लौट कर सर्विस सेंटर के कर्मचारियों की पिटाई कर दी थी. पता चला है कि इसी स्कूटी के लिए उत्तम कुमार 26 अप्रैल को हस्तक्षेप करने सर्विस सेंटर पहुंचे थे.
बातचीत के दौरान एक कर्मचारी ने उन्हें बताया कि अभी मैनेजर नहीं हैं. उनके आने पर उनसे उनकी बात करा दी जायेगी. बस, इसी बात पर, कथित तौर पर, उत्तम कुमार बिफर उठे. वे गाली-गलौज करने लगे. इस दौरान सर्विस सेंटर में मौजूद कंपनी के निदेशक निलेश कुमार ने जब उनसे उनका परिचय पूछा, तो उन्होंने जवाब में थप्पड़ ही चला दिया. निलेश ने अपनी शिकायत में कहा है कि थानेदार उत्तम कुमार ने उन्हें जान से भी मार डालने की धमकी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें