17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोग वीर कुंवर सिंह को नहीं भूल सकते : डॉ प्रेम

समारोह. 240वां विजयोत्सव मनाया गया वीर कुंवर सिंह लाइब्रेरी के लिए विपक्ष के नेता ने 10 लाख, ताे संजीव श्याम सिंह ने पांच लाख रुपये देने की घाेषणा की गया : बाबू कुंवर सिंह राष्ट्र के लिए जीते थे. इस बात का प्रमाण है कि 80 की उम्र में भी अंगरेजों को जबर्दस्त चुनौती दी. […]

समारोह. 240वां विजयोत्सव मनाया गया

वीर कुंवर सिंह लाइब्रेरी के लिए विपक्ष के नेता ने 10 लाख, ताे संजीव श्याम सिंह ने पांच लाख रुपये देने की घाेषणा की
गया : बाबू कुंवर सिंह राष्ट्र के लिए जीते थे. इस बात का प्रमाण है कि 80 की उम्र में भी अंगरेजों को जबर्दस्त चुनौती दी. उनकी वीरता व राष्ट्रभक्ति को लोग कभी नहीं भूल सकते हैं.
यह बातें विधानसभा में विपक्ष के नेता सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार ने पुलिस लाइन स्थित सिंगरा स्थान के निकट पार्क में बाबू वीर कुंवर सिंह स्मारक समिति की ओर से आयोजित विजयोत्सव समारोह में कही.
पूर्व सांसद जगदीश शर्मा ने कहा कि बाबू साहब सभी जाति व धर्म को साथ लेकर अंगरेजों के विरुद्ध लड़ाई में कूदे थे. उनके जीवन में जाति व धर्म का कोई स्थान नहीं था. उन्होंने कहा कि अंगरेजों ने बाबू कुंवर सिंह की सेना में भरती रोकने के लिए सोन नहर खुदवा डाली थी, ताकि क्षेत्र के किसान व उनके लड़के खेती में व्यस्त हो सकें और कुंवर सिंह की सेना से खुद दूर हो जाएं. कार्यक्रम के आयोजक बुद्धा नर्सिंग ट्रेनिंग कॉलेज के चेयरमैन व युवा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि बाबू कुंवर सिंह जमींदार नहीं, बल्कि जनता के चौकीदार थे. देश की आजादी के लिए 80 वर्ष की उम्र में भी वीरतापूर्वक वह लड़ते रहे.
उनकी शहादत से प्रेरणा लेते हुए स्मारक समिति आनेवाले दिनों में नि:शुल्क विवाह, अस्पताल व विद्यालय खोलकर जनता की सेवा करेगी. इस माैके पर विधान सभा में विपक्ष के नेता डॉ प्रेम कुमार स्वतंत्रता सेनानी बाबू वीर कुंवर लाइब्रेरी निर्माण के लिए अपने फंड से 10 लाख ताे विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह ने भी अपने फंड से पांच लाख रुपये देने की घाेषणा की. इस मौके पर चतरा सांसद मनंजय सिंह, पूर्व सांसद रंजीत कुमार सिंह, विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह
, पूर्व विधान पार्षद अनुज कुमार सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता क्षितिज मोहन सिंह, जदयू के वरिष्ठ नेता अरविंद कुमार सिंह, जगनारायण सिंह, अधिवक्ता शिव वचन सिंह, रमेश सिंह आदि वक्ताओं ने भी समारोह को संबोधित किया. इस मौके पर जिला पर्षद की पूर्व अध्यक्षा सुधा देवी, वीरेंद्र सिंह, अनिल शर्मा, जनार्द्धन सिंह,ओम प्रकाश सिंह, आकाश पासवान उर्फ भंटा पासवान, विजय शर्मा, पंकज राठौर आदि भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें