सतर्कता. जवानों की मुस्तैदी की ली गयी परीक्षा
Advertisement
एयरपोर्ट पर ”सुरक्षा ड्रिल”
सतर्कता. जवानों की मुस्तैदी की ली गयी परीक्षा बाेधगया : गया डोभी रोड स्थित एयरपोर्ट पर खुफिया विभाग के विशेष निर्देश पर सीआइएसएफ के जवानों द्वारा दोपहर बाद मॉक ड्रिल कर सुरक्षा-व्यवस्था व जवानों की मुस्तैदी की परीक्षा ली गयी. इस मौके पर विमान के अपहरण से लेकर अपहृत सवारियों को सुरक्षित मुक्त कराये जाने […]
बाेधगया : गया डोभी रोड स्थित एयरपोर्ट पर खुफिया विभाग के विशेष निर्देश पर सीआइएसएफ के जवानों द्वारा दोपहर बाद मॉक ड्रिल कर सुरक्षा-व्यवस्था व जवानों की मुस्तैदी की परीक्षा ली गयी. इस मौके पर विमान के अपहरण से लेकर अपहृत सवारियों को सुरक्षित मुक्त कराये जाने की रिहर्सल की गयी.
गौरतलब है कि खुफिया विभाग के अलर्ट पर देश भर के एयरपोर्ट पर सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इसी सतर्कता के तहत मॉक ड्रिल की गयी. अचानक एयरपोर्ट पर खतरे का सायरन बजा. सायरन बजते ही ड्यूटी पर तैनात सीआइएसफ के जवान व उनके अफसरों ने अपने-अपने स्थान पर आक्रामक तरीके से मोरचा संभाल लिया व एयरपोर्ट पर मौजूद विमानों को अपने कब्जे में लिया. साथ ही, उड़ान भरनेवाले विमान पर से सवारियों को सुरक्षित उतारा़ इस
दौरान एयरपोर्ट प्रबंधन व प्रशासन ने सुरक्षा से जुड़े हर एक पहलू का जायजा लिया व उसकी सुरक्षा के बाबत जानकारी हासिल की. मॉक ड्रिल के दौरान रह गयी कमियों को सीआइएसफ के अफसरों व जवानों को बताया गया. एयरपोर्ट के डायरेक्टर दिलीप कुमार ने बताया कि सुरक्षा के लिहाजा से विशेष निर्देश पर समय-समय पर मॉक ड्रिल की जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement