22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरएसएस मनुस्मृति को जलाये, तब मानेंगे उसे संविधान पर है भरोसा

एआइएसएफ के राज्य सम्मेलन में जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कुलभूषण जाधव के मसले पर गलत व ज्यादती कर रहा पाक गया : मनुस्मृति इस देश का संविधान नहीं हो सकता है. मनुस्मृति को जब तक नहीं जलाया जायेगा, तब तक एआइएसएफ नहीं माननेवाला है कि आरएसएस को देश के संविधान पर […]

एआइएसएफ के राज्य सम्मेलन में जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष ने कहा
कुलभूषण जाधव के मसले पर गलत व ज्यादती कर रहा पाक
गया : मनुस्मृति इस देश का संविधान नहीं हो सकता है. मनुस्मृति को जब तक नहीं जलाया जायेगा, तब तक एआइएसएफ नहीं माननेवाला है कि आरएसएस को देश के संविधान पर भरोसा है.
आरएसएस के लोग सार्वजनिक मंच पर आंबेडकर-आंबेडकर करते हैं और निजी तौर पर सावरकर-सावरकर करते हैं. उक्त बातें जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने गया कॉलेज के एकता भवन में रविवार को ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन(एआइएसएफ) की ओर से आयोजित 31वें बिहार राज्य सम्मेलन में कहीं. उन्होंने कहा कि गाय जब तक मुनाफे का सौदा होती है, तब तक वह गाय होती है, जब वोट की बात आती है वह गौ माता हो जाती है. उसी गौ माता के नाम पर अब जोर शोर से राजनीति की जा रही है. पशु को इनसान से बेहतर माने जाने लगा है. उन्होंने कहा कि हमारे संघर्ष में बड़ी कमी है. झूठ बोलनेवाले इसलिए जीत रहे हैं कि सच बोलनेवाले आपस में मिल-बैठ कर संघर्ष के लिए तैयार नहीं हैं. यही स्थिति रही, तो झूठ बोलनेवालों का बोलबाला बना रहेगा.
आज पास होंगे प्रस्ताव
गया कॉलेज के एकता भवन में रविवार को आयोजित एआइएसएफ के 31वें बिहार राज्य सम्मेलन में कई जिलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. सोमवार को सम्मेलन में कई प्रस्ताव पास होने की संभावना है. इसमें देश की समस्याओं व संगठन के विस्तार पर भी चर्चा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें