पीड़िता व उसके पक्ष के लोगों के बयान किये गये दर्ज
Advertisement
विधवा के साथ अभद्रता मामले की जांच शुरू
पीड़िता व उसके पक्ष के लोगों के बयान किये गये दर्ज मानपुर : वजीरगंज बीडीओ राजेश पायरट व बीआरसीसी कौशल सिंह द्वारा विधवा के साथ अभद्रता करने व चेन लूटे जाने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जांच की कमान वजीरगंज के डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह को सौंपी गयी है. संबंधित […]
मानपुर : वजीरगंज बीडीओ राजेश पायरट व बीआरसीसी कौशल सिंह द्वारा विधवा के साथ अभद्रता करने व चेन लूटे जाने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. जांच की कमान वजीरगंज के डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह को सौंपी गयी है. संबंधित मामले में पीड़िता व उसके भाई व घटना के वक्त मौजूद गवाहों से पूछताछ की गयी है. डीएसपी ने सभी लोगों के बयान को कलमबंद किया है. गौरतलब है कि 28 अक्तूबर, 2016 को बीआरसीसी के आवास पर बीडीओ द्वारा अभद्रता किये जाने का आरोप पीड़िता ने लगाया था. संबंधित मामले में पीड़िता का कहना है कि वह अनुकंपा के आधार पर नौकरी के लिए प्रयास कर रही थी.
इस बीच बीअारसीसी द्वारा बताया गया कि उसकी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच बीडीओ द्वारा की जायेगी. जांच का काम उसके घर मुफस्सिल स्थित सूर्यदेव नगर में होगा. महिला का कहना है वह जब प्रमाणपत्रों की जांच के लिए अपने भाई के साथ बीआरसीसी के घर पर सुबह में पहुंची, तो बीआरसीसी ने उसके भाई को बाहर ही रूकने के लिए कहा और प्रमाणजांच कराने के लिए एक गैराजनुमा कमरे में ले गये. जहां बीडीओ पहले से बैठे थे. महिला का कहना है कि कमरे में पहुंचते ही बीडीओ उसके साथ अभद्रता करने लगे. इस पर वह शोर मचाने लगी व वहां से किसी तरह से भाग निकली. इसके बाद चंदौती स्थित महिला थाने में आवेदन दिया. आवेदन दिये जाने के कई महीने बाद मार्च में मुफस्सिल थाने में मुकदमा दर्ज हुआ. इधर, सूत्रों का कहना है कि अभद्रता किये जाने के मामले के पीछे पैसों का लेन-देन है. लोगों का कहना है कि नौकरी के नाम पर पैसे का लेन-देन हो चुका है. पैसा किसने व कितना लिया है. यह जांच का विषय है. सूत्रों का यह भी कहना है कि नौकरी तय शर्तों के तहत समय से नहीं हो सकी, तो कुछ पैसे भी पीड़िता पक्ष को लौटाये गये हैं. इधर, डीएसपी अभिजीत सिंह का कहना है कि मामले की जांच चली रही है. कुछ लोगों का बयान दर्ज किया गया है. साथ ही पीड़िता द्वारा बताये गये घटनास्थल का जायजा भी लिया गया है. बहरहाल इस मामले में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement