28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देर रात तक चीखती रही ममता एकाएक पसर गया सन्नाटा

ऑनर किलिंग. अपनों ने ही पार की हैवानियत की हद, दी प्यार की सजा गया : अतरी थानाक्षेत्र के चहल गांव की ममता की उसके ही पिता व सगे चाचाओं ने गला रेत कर हत्या की है. पुलिस ने छानबीन व पूछताछ के बाद पिता व दो चचाओं के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत एफआइआर […]

ऑनर किलिंग. अपनों ने ही पार की हैवानियत की हद, दी प्यार की सजा

गया : अतरी थानाक्षेत्र के चहल गांव की ममता की उसके ही पिता व सगे चाचाओं ने गला रेत कर हत्या की है. पुलिस ने छानबीन व पूछताछ के बाद पिता व दो चचाओं के खिलाफ संगीन धाराओं के तहत एफआइआर दर्ज की है. तीनों पूरे परिवार के साथ फरार हैं. पता चला है कि सोमवार की देर रात तक ममता की पिटाई होती रही. उसकी चीखें अासपास के लोगों व गांववालों ने सुनी थी. लोगों ने बताया कि देर रात के बाद अचानक चीखें बंद हो गयीं. घर के बाहर मातमी सन्नाटा पसर गया. हालांकि लोगों को भरोसा नहीं था कि ममता की हत्या उसके अपने ही कर देंगे.
सुबह हुई, तो गांववालों को पता चला कि ममता की मौत हो गयी है. परिजन उसका दाह संस्कार करने के लिए नदी पास स्थित श्मशान घाट ले गये हैं. हालांकि इसी बीच किसी ने अतरी थाने की पुलिस को फोन कर दिया और मामला उजागर हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच चल रही है. उसके पिता व दो चाचा के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. प्रेमी युवक फिलहाल पुलिस की हिरासत में है. वह कुछ भी बोलने में सक्षम नहीं है.
दम तोड़ गया खून का रिश्ता भी : ममता के प्रवीण के साथ भाग जाने की खबर सुनते ही दोनों के परिजनों पर मानो आसमान टूट पड़ा. ममता के घरवाले तो अपनी इज्जत की दुहाई देते हुए बेचैनी व गुस्से में प्रवीण के घर पहुंच गये. भला बुरा कहने के साथ देख लेने की धमकी दे बैठे. इसके बाद दोनों की तलाश में जुट गये. सोमवार की दोपहर बाद ममता के परिजनों ने दोनों के छिपे होने के ठिकाने का पता लगा लिया. इस बीच ममता व उसके परिजनों की कई बार फोन पर बातचीत भी हुई. घरवालों की बातों में आकर दोनों गांव की ओर सोमवार की शाम चल पड़े थे. इधर, ममता के परिजन भी उसे लाने के लिए उनके छिपे हुए ठिकाने चाकंद थाना क्षेत्र के भलुआ गांव के लिए चल पड़े थे. दोनों की मुलाकात खिजरसराय पहुंचने के पहले ही चांकद थाना क्षेत्र के एक गांव के निकट हो गयी. इस बीच शाम ढल चुकी थी.
युवक को पेड़ से बांध बेरहमी से पीटा : दोनों के मिल जाने के बाद ममता के परिजनों ने प्रवीण को पेड़ में बांध कर बेरहमी से पीटा. प्रवीण का कहना है कि वह किसी तरह से उनकी चंगुल से छूट कर पास के एक गांव की ओर भाग गया. गांव पास ही एक युवक उसे मिला और उसकी मदद से उसने चाकंद थाने की पुलिस को सूचना दी. चांकद थाने की पुलिस ने प्रवीण को अपने कब्जे में ले लिया. इस बीच काफी रात हो चुकी थी.
डीएसपी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण : गया. ऑनर किलिंग का मामला प्रकाश में आते ही नीमचक बथानी के डीएसपी विजय कुमार भी सक्रिय हो गये. उन्होंने मंगलवार की सुबह चहल गांव पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही गांव वालों से भी बातचीत की. उन्होंने बताया कि घटना से जुड़े हर पहलू पर पुलिस काम कर रही है. फिलहाल सभी आरोपित फरार हैं. पुलिस द्वारा उनके संभावित ठिकानों पर रेड मारी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें