Advertisement
पाइप लाइन में लीकेज ने बढ़ायी लोगों की परेशानी
शिकायत लेकर लोग पहुंच रहे नगर निगम गया :वाटर सप्लाइ के लिए लगाये गये पाइप लाइन में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कब्रिस्तान के पश्चिम लीकेज होने के कारण लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. फरियाद लेकर नगर निगम पहुंचे टी मॉडल स्कूल के प्राचार्य डॉ भोला प्रसाद सिंह ने बताया कि दरवाजे के […]
शिकायत लेकर लोग पहुंच रहे नगर निगम
गया :वाटर सप्लाइ के लिए लगाये गये पाइप लाइन में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी कब्रिस्तान के पश्चिम लीकेज होने के कारण लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. फरियाद लेकर नगर निगम पहुंचे टी मॉडल स्कूल के प्राचार्य डॉ भोला प्रसाद सिंह ने बताया कि दरवाजे के सामने पाइप में लीकेज हो गया है. 15 दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी इसे ठीक नहीं किया गया है.
वाटर सप्लाइ के लिए पानी छोड़े जाने के बाद दरवाजे पर पानी भर जाता है. इस दौरान घर से निकलना मुश्किल हो जाता है. इस संबंध में जल व्यवस्था संघर्ष समिति के सचिव गजेंद्र सिंह ने कहा कि गरमी शुरू होने से पहले ही शहर में हजारों जगह पाइप लाइन में लीकेज का मामला सामने आ चुका है. हर साल गरमी में इस इलाके के लोगों को गंभीर पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है. श्री सिंह ने कहा कि जल्द व्यवस्था में सुधार नहीं की गयी, तो जन सहयोग से आंदोलन किया जायेगा. इधर पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता चंदेश्वर राम ने कहा कि लीकेज की सूचना मिल गयी है. एक-दो दिनों में इसे ठीक कर लिया जायेगा. नगर निगम द्वारा कई इलाकाें में पाइप लाइन बिछाये जाने के कारण दोनों विभागों में परेशानी आती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement