7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी मैदान में मनोरंजन के साथ चल रही खरीदारी भी

गया: प्रभात खबर द्वारा गांधी मैदान में आयोजित बसंतोत्सव के कार्यक्रम में आनेवाले मंच पर निरंतर चल रहे मनोरंजक इंवेट्स का मजा तो ले ही रहे हैं, लगे हाथ यहां खास-खास चीजों की खरीदारी का भी अवसर पा रहे हैं. दरअसल, कई ऐसी चीजें भी यहां उपलब्ध हैं, जिन्हें खरीदने के लिए लोगों को बाजार […]

गया: प्रभात खबर द्वारा गांधी मैदान में आयोजित बसंतोत्सव के कार्यक्रम में आनेवाले मंच पर निरंतर चल रहे मनोरंजक इंवेट्स का मजा तो ले ही रहे हैं, लगे हाथ यहां खास-खास चीजों की खरीदारी का भी अवसर पा रहे हैं. दरअसल, कई ऐसी चीजें भी यहां उपलब्ध हैं, जिन्हें खरीदने के लिए लोगों को बाजार में भारी रेल-पेल का सामना करना पड़ता है.

इनमें से कुछ आयटम्स ऐसे भी हैं, जिन्हें बाजार में खोजना कठिन होता है. उधर, बसंतोत्सव में शिरकत कर रहे स्टॉल्स ओनर्स को भी ग्राहकों के एक नये वर्ग से रू ब रू होने का मौका मिल रहा है. वे मानते हैं कि इससे उनके लिए भी एक नया बाजार विकसित हो रहा है. बसंतोत्सव के आयोजनस्थल पर खाने-पीने की चीजों के जो स्टॉल्स लगे हैं, वे भी दर्शकों को खूब आकर्षित कर रहे हैं. यहां चाट, लिट्टी-चटनी और मक्के की रोटी व सरसों साग के स्टॉल्स पर भी खूब भीड़ उमड़ रही है. किरानी घाट से आये एक दंपती ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का लुत्फ उठाने के बीच ही कई बार भूख-प्यास का सामना करना पड़ता है. खाने-पीने की चीजें सामने उपलब्ध होने पर दर्शक कार्यक्रमस्थल पर अपनी भूख-प्यास मिटा सकते हैं. इससे उनके भरपूर मनोरंजन का रास्ता भी साफ हो जाता है.

गांधी मैदान में चल रहे 10 दिवसीय ऊपरोक्त आयोजन का गवाह बननेवाले दर्शक पंजाबी पकवान के अतिरिक्त पंजाबी जूतियों तथा राजस्थानी अचार की भी खरीदारी कर रहे हैं. यहां हैंडलूम (खादी) के बने-बनाये वस्त्र, खुले कपड़े, खिलौने, पान-मसाले, पाचक तथा माउथ फ्रेशनर्स, बिना पानी के कूलर, बनारसी कालीन, वेजिटेबल कटर, महिलाओं के सिले-सिलाये वस्त्र, आयुर्वेदिक दवा व पुस्तकों के स्टॉल्स पर भी खरीदारों की भारी भीड़ पहुंच रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें