इस बाबत पंचानपुर ओपी में मामला दर्ज कराया गया है. जानकारी के अनुसार, स्वर्गीय बच्चू नारायण सिंह की विधवा देवमनी देवी की हत्या उनके ही घर में धारदार हथियार से कर दी गयी व शव को घर में छोड़ दिया गया. पंचानपुर ओपी प्रभारी मधुसूदन कुमार ने बताया कि हत्या का कारण जमीन को लेकर विवाद बताया जा रहा है़.
मामला दर्ज करते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि देवमनी देवी का शव उनके ही घर में खाट पर खून से लथपथ पाया गया था. ऐसा लग रहा था कि उनके सिर व गरदन पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया हो.