10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनवमी से पंचायत चुनाव तक कसे रहें कमर

गया: रामनवमी से लेकर पंचायत चुनाव के समापन तक जिले के थानेदारों को हाइ अलर्ट करते हुए एसएसपी गरिमा मलिक ने पदाधिकारियों व जवानों को कमर कसे रहने का टास्क दिया है. डीआइजी सौरभ कुमार की मौजूदगी में आयोजित जिला क्राइम कंट्रोल मीटिंग में जिले के सभी थानेदार शामिल हुए व उन्हें रामनवमी पूजा, चैती […]

गया: रामनवमी से लेकर पंचायत चुनाव के समापन तक जिले के थानेदारों को हाइ अलर्ट करते हुए एसएसपी गरिमा मलिक ने पदाधिकारियों व जवानों को कमर कसे रहने का टास्क दिया है. डीआइजी सौरभ कुमार की मौजूदगी में आयोजित जिला क्राइम कंट्रोल मीटिंग में जिले के सभी थानेदार शामिल हुए व उन्हें रामनवमी पूजा, चैती नवरात्र व पंचायत चुनाव के खत्म होने तक हाइ अलर्ट रहने व विधि-व्यवस्था को बहाल रखने में तत्पर रहने का निर्देश दिया गया.

इस दौरान सभी थाना क्षेत्रों में निरोधात्मक कार्रवाई व सीसीए लगाये जाने को लेकर भी चर्चा की गयी. रामनवमी पूजा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के बाद पंचायत चुनाव के दौरान सुरक्षा से जुड़े पहलुओं पर काम करने की रणनीति तय की गयी. इस बीच डीआइजी ने थानेदारों को सुरक्षा व एहतियात से जुड़े पहलुओं पर कई निर्देश दिये.

लंबित मामलों का निबटारा जरूरी: एसएसपी को बैठक के दौरान सबसे ज्यादा वक्त लंबित मामलों के निबटारे में बरती जा रही सुस्ती की समस्या हल करने के मुद्दे पर बिताना पड़ा. विभिन्न थानों में दर्ज मामलों के अनुसंधान पूरा कर उसके चार्जशीट काटने में की जा रही देरी को लेकर एसएसपी ने कई थानेदारों को हिदायत भी दी. उन्होंने क्षेत्र में शराबबंदी को बहाल रखने, अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान और तेज करने के साथ-साथ लंबित मामलों को त्वरित निबटारे में चुस्ती दिखाने की नसीहत दी. वजीरगंज सहित अन्य कई थानों में मामलों के अनुसंधान में लापरवाही व सुस्ती बरतने पर भी एसएसपी ने कड़ा एतराज जताया है व उसे प्राथमिकता के तौर पर लेने को कहा है.

एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि बैठक के दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रामनवमी पूजा, नवरात्रा व पंचायत चुनाव के दौरान सुरक्षा से जुड़े पहलुओं व विधि-व्यवस्था को बहाल रखने को लेकर विमर्श किया गया. इसमें लंबित मामलों के निबटारे को सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया.बैठक में थानेदारों के साथ ही सर्किल इंस्पेक्टर व डीएसपी शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें