धनबाद : नगर निगम के सैरातों की बंदोबस्ती थाना में होगी. लगातार दो बार हुई खुली डाक में संवेदकों के भाग नहीं लेने पर यह निर्णय लिया गया है. थाना में फॉर्म व बंदोबस्ती का बॉक्स उपलब्ध रहेगा.
बंदोबस्ती की तिथि जल्द प्रकाशित की जायेगी. नगर आयुक्त छवि रंजन ने बताया कि सैरात की बंदोबस्ती के लिए जो शुल्क रखा गया है. उसमें संशोधन किया जायेगा. इसके बाद भी संवेदकों का रूझान नहीं रहा तो टैक्स कलेक्टर को सैरातों की वसूली के लिए लगाया जायेगा.
शहरपुरा वाहन पड़ाव की बंदोबस्ती रद्द
सात अप्रैल को हुई शहरपुरा नेहरू मैदान वाहन पड़ाव की बंदोबस्ती रद्द कर दी गयी है. नगर आयुक्त से एक संवेदक की शिकायत पर बंदोबस्ती रद्द कर दी गयी. इसके लिए तीन संदेवकों ने शुल्क जमा की थी. लेकिन मात्र दो संवेदकों के बीच ही डाक हुआ. जो संवेदक इसमें भाग नहीं ले पाये उनकी शिकायत थी कि बंदोबस्ती की जानकारी उन्हें नहीं दी गयी थी.