13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेताजी एक्सप्रेस से 38 लाख रुपये के 76 जीवित कछुए बरामद

जेनरल कोच में चार बैगाें व झोले में पाये गये जीवित कछुए

जेनरल कोच में चार बैगाें व झोले में पाये गये जीवित कछुए आरपीएफ ने सभी जीवित कछुओं को वन विभाग को किया सुपुर्द संवाददाता, गया जी. आरपीएफ की टीम ने सोमवार को गया जंक्शन पर नेताजी एक्सप्रेस के जेनरल कोच से 76 जीवित कछुओं को बरामद किया. इन कछुओं को वन विभाग को सुरक्षित रूप से सुपुर्द किया. वन विभाग के अनुसार बरामद कछुओं की अनुमानित कीमत लगभग 38 लाख रुपये आंकी गयी है. बरामद कछुए वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत संरक्षित और अमूल्य प्रजाति के हैं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में काफी मांग बतायी जाती है. आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने बताया कि जंक्शन परिसर में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के उद्देश्य से सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार, मृत्युंजय कुमार अकेला, राकेश कुमार सिंह, शशि शेखर, देवेंद्र प्रसाद, अनिल प्रसाद समेत रेसुब पोस्ट गया की टीम तथा सीपीडीएस टीम संयुक्त रूप से प्लेटफॉर्म संख्या दो और तीन पर गश्त कर रही थी. इस दौरान प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर खड़ी गाड़ी संख्या 12312 डाउन नेताजी एक्सप्रेस के जेनरल कोच की बारीकी से जांच की गयी. इसी क्रम में चार पिट्ठू बैग और एक झोला संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया. जब इनकी जांच की गयी, तो सभी बैगों और झोले में कुल 76 जीवित कछुए पाये गये. इस संबंध में आसपास बैठे यात्रियों से पूछताछ की गयी. लेकिन, किसी ने उक्त बैगों पर अपना दावा नहीं किया. कछुओं को आरपीएफ ने अपने कब्जे में ले लिया. सभी बैगों समेत कछुओं को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया लाया गया. इस बाबत गया वन विभाग को सूचना दी गयी. वन विभाग की रेंज अधिकारी आरती कुमारी के प्रतिनिधि सहायक उप निरीक्षक वशिष्ठ नारायण अपनी टीम के साथ आरपीएफ पोस्ट पहुंचे. सभी 76 जीवित कछुओं को सही-सलामत उन्हें सौंप दिया गया. इस कार्रवाई ने न केवल वन्य जीव तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है, बल्कि रेलवे परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आरपीएफ की सतर्कता और प्रतिबद्धता को भी उजागर किया है. आरपीएफ पोस्ट गया ने स्पष्ट किया कि रेल यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ वन्य जीव संरक्षण के प्रति भी सुरक्षा बल पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel