10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली में खूब उड़े रंग और गुलाल, फोड़े मटके भी

गया: छिटपुट घटनाआें के बीच शुक्रवार काे मटका फाेड़ हाेली का भी समापन हाे गया. मंगलवार की रात हाेलिका दहन (अगजा) से शुरू हाेली का त्याेहार जिले में लगभग शांतिपूर्ण रहा. हालांकि, मटका फाेड़ के दाैरान मुन्नी मसजिद के पास झड़प हाे गयी, लेकिन पुलिस की चौकसी के बाद मामला सुलझा लिया गया. इधर, गया […]

गया: छिटपुट घटनाआें के बीच शुक्रवार काे मटका फाेड़ हाेली का भी समापन हाे गया. मंगलवार की रात हाेलिका दहन (अगजा) से शुरू हाेली का त्याेहार जिले में लगभग शांतिपूर्ण रहा. हालांकि, मटका फाेड़ के दाैरान मुन्नी मसजिद के पास झड़प हाे गयी, लेकिन पुलिस की चौकसी के बाद मामला सुलझा लिया गया.

इधर, गया में हाल के वर्षाें में मटका फाेड़ हाेली का प्रचलन बढ़ा है. टीवी व मूवी का असर कहें या कुछ आैर, पर ब्रज की हाेली जैसा माहाैल यहां भी अब देखने काे मिलने लगा है. पहले युवा डीजे की धुन पर नाचते-कूदते थे. पर, इस बार डीजे पर रोक के बाद माहौल कुछ शांत रहा. जिला प्रशासन के सख्त रवैये से स्थिति सामान्य रही. इधर, गांवों में भी होली का प्रारूप बदला रहा. पारंपरिक होली के अलावा गांव-देहातों में भी मटके फोड़े गये. वैसे, इस बार होली की तिथि को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति बनी रही. इस वजह से कुछ लोगों ने बुधवार को होली मनायी, तो कुछ ने गुरुवार को.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें