कैडेट्स ने देखा स्टार्ट-अप इंडिया का रिले फोटो-01 प्रशिक्षण में शामिल एनसीसी कैडेट्स.टिकारी. राज इंटर स्कूल, टिकारी में 27वीं बिहार बटालियन एनसीसी, गया की देखरेख में चले रहे वार्षिक प्रशिक्षण के दूसरे दिन सुबह वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा टेलीविजन पर स्टार्ट-अप प्रोग्राम रिले किया गया. इसे शिविर में मौजूद 500 एनसीसी कैडेटों व 250 छात्रों ने देखा. प्रशिक्षण शिविर का नेतृत्व कैंप के कैंप कमांडेट ले कर्नल अभिजीत मुखर्जी कर रहे थे. इस दौरान कैंप कमांडेंट कर्नल अभिजीत मुखर्जी, सूबेदार मेजर रामदास, प्रशिक्षण प्रभारी सुबोध कुमार, विद्यालय के प्राचार्य सह एनसीसी अधिकारी वकारउद्दीन अहमद, डॉ अशोक कुमार, सुरेश कुमार, नीलम सिंह व अन्य मौजूद थे.आठ महीने से नहीं मिले पेंशन के रुपये टिकारी. दिधौरा पंचायत के वृद्धा पेंशनधारियों को पिछले आठ माह से पेंशन नहीं मिला है. दूधेश्वर यादव, रामकेश्वर यादव, जयगोविंद भगत, राजेंद्र भगत व अन्य लाभुकों ने बीडीओ से शीघ्र पेंशन की राशि के भुगतान की मांग की है.
कैडेट्स ने देखा स्टार्ट-अप इंडिया का रिले
कैडेट्स ने देखा स्टार्ट-अप इंडिया का रिले फोटो-01 प्रशिक्षण में शामिल एनसीसी कैडेट्स.टिकारी. राज इंटर स्कूल, टिकारी में 27वीं बिहार बटालियन एनसीसी, गया की देखरेख में चले रहे वार्षिक प्रशिक्षण के दूसरे दिन सुबह वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा टेलीविजन पर स्टार्ट-अप प्रोग्राम रिले किया गया. इसे शिविर में मौजूद 500 एनसीसी कैडेटों व 250 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement