बेटे को बचाने के लिए हमलावरों से भिड़ गयी मां हथियार छोड़ कर भागे तीनों अपराधीरामपुर थाने में अपराधियों के विरुद्ध एफआइआरवरीय संवाददाता, गयारामपुर थाने के हनुमाननगर (दक्षिणी) में रहनेवाले विजय कुमार के बेटे अमन पर जानलेवा हमला करने की नीयत से शुक्रवार को उसके घर में घुसे हमलावरों के उस समय पैर उखड़ गये, जब बेटे की जान बचाने के लिए गुड़िया देवी हमलावरों से भिड़ गयीं और शोर मचाया. अपने को घिरता देख तीनों अपराधी हथियार फेंक वहां से फरार हो गये. घटना की सूचना मिलते ही रामपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस ने वहां से एक कट्टा व एक कारतूस जब्त किया. इस मामले में गुड़िया देवी ने हनुमाननगर के ही गौरव कुमार, उनके भाई सौरभ कुमार व कारू ठाकुर के विरुद्ध रामपुर थाने में एफआइआर दर्ज करायी है.सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले से जुड़ी सच्चाई जानने के लिए रामपुर दारोगा राजीव रंजन सिंह को लगाया गया है. इधर, गुड़िया देवी का कहना है कि कुछ दिन पहले चंदौती गांव में एक मारपीट के मामले में उनके बेटे ने बीच-बचाव किया था. इसी घटना के विरोध में गौरव, सौरभ व कारू हथियार लेकर उनके बेटे अमन को मारने आये थे. सिटी डीएसपी ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. लेकिन, वे फरार हैं.ताला तोड़ कर घर से टीवी व आयरन की चोरीगया. सिविल लाइंस थाने के सेवानगर स्थित क्वार्टर संख्या-10 में रहनेवाले धनंजय कुमार के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने शुक्रवार की रात चोरी कर ली. चोरों ने टीवी व आयरन की चोरी कर ली. सिविल लाइंस इंस्पेक्टर उदय कुमार ने बताया कि चोरी के मामले की छानबीन की जा रही है.लापता युवक की खोज में एक युवक हिरासत मेंगया. डेल्हा थाना इलाके से लापता पिंटू नामक एक युवक की बरामदगी को लेकर पुलिस टीम को अहम सुराग मिलने की उम्मीद है. इस मामले में पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सूचना है कि उस व्यक्ति की निशानदेही पर पुलिस फल्गु नदी के आसपास के इलाके में भी छानबीन कर रही है. इस संबंध में एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि कुछ बिंदु पर कामकाज किया जा रहा है. छानबीन पूरी हो जाने पर सारी बातें स्पष्ट कर दी जायेंगी.
BREAKING NEWS
बेटे को बचाने के लिए हमलावरों से भिड़ गयी मां
बेटे को बचाने के लिए हमलावरों से भिड़ गयी मां हथियार छोड़ कर भागे तीनों अपराधीरामपुर थाने में अपराधियों के विरुद्ध एफआइआरवरीय संवाददाता, गयारामपुर थाने के हनुमाननगर (दक्षिणी) में रहनेवाले विजय कुमार के बेटे अमन पर जानलेवा हमला करने की नीयत से शुक्रवार को उसके घर में घुसे हमलावरों के उस समय पैर उखड़ गये, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement