14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान की खरीद नहीं होने से किसानों में रोष

धान की खरीद नहीं होने से किसानों में रोषबांकेबाजार. बांकेधाम परिसर में शुक्रवार को प्रखंड के किसानों की बैठक रामदेव यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सहकारिता विभाग द्वारा अब तक धान की खरीद शुरू नहीं किये जाने पर किसानों ने आक्रोश जताया. किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह के […]

धान की खरीद नहीं होने से किसानों में रोषबांकेबाजार. बांकेधाम परिसर में शुक्रवार को प्रखंड के किसानों की बैठक रामदेव यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सहकारिता विभाग द्वारा अब तक धान की खरीद शुरू नहीं किये जाने पर किसानों ने आक्रोश जताया. किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर विभाग द्वारा धान की खरीद नहीं की गयी, तो बाध्य होकर किसानों को आंदोलन के लिए विवश होना पड़ेगा. बीसीओ अजय भारती ने बताया कि डाटा इंट्री की प्रक्रिया अंतिम दौर में है. अगले सप्ताह से धान खरीद शुरू होने की उम्मीद है.सड़क हादसे के मामले में ट्रैक्टर चालक को जेलबांकेबाजार. खैरा गांव के समीप बुधवार की रात ट्रैक्टर से गिर कर मां–बेटी की मौत व कई मजदूरों के घायल होने के मामले में ट्रैक्टर ड्राइवर को जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष अशोक चौधरी ने बताया कि औरंगाबाद जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के कटैया गांव निवासी विजय साव को हिरासत में लिया गया था. छानबीन के बाद शुक्रवार को कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया.बैटरी चोरी के मामले में एक हिरासत में बांकेबाजार. विसनपुर गांव के पास एयरटेल कंपनी के टावर से बैटरी चोरी के मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर उसकी निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष अशोक चौधरी ने बताया कि युवक मुन्ना कुमार चंदौती थाना क्षेत्र का रहनेवाला है. उसकी निशानदेही पर चोरी की 24 बैटरियां बरामद कर ली गयी हैं. बेला में हाथी ने मचाया उत्पात, फसलों को किया बरबादबांकेबाजार. बेला गांव में गुरुवार की रात एक जंगली हाथी ने जम कर उत्पात मचाया. जानकारी के अनुसार, हाथी ने बेला गांव में ईख, आलू व सरसों आदि फसलों को बरबाद किया. एक घर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि हाथी के गांव में आने की सूचना मिली, तो हलचल मच गयी. लोग हाथी को भगाने का उपाय सोचने लगे. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों व वन पदाधिकारियों को दी. रात होने की वजह से पुलिस व वन विभाग के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच सके. अफसरों ने गांववालों को सलाह दी कि मशाल जला कर हाथी को भगाया जा सकता है. हालांकि, हाथी देर रात खुद जंगल की ओर निकल गया. वन क्षेत्र पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में हाथी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें