22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जरूरतमंदों में बांटे गये दही-चूड़ा व कंबल

जरूरतमंदों में बांटे गये दही-चूड़ा व कंबलफोटो-01 कंबल वितरण करते हुए एसडीओ दिनेश कुमारटिकारी. मकर संक्रांति पर्व के मौके पर अनुमंडल कार्यालय परिसर में शुक्रवार को जरूरमंदों, गरीबों, असहायों व वृद्ध लोगों के बीच एसडीओ दिनेश कुमार ने चूड़ा, गुड़, तिलकुट व कंबल का वितरण किया. एसडीओ ने कहा कि मानवता की सेवा ही सच्चा […]

जरूरतमंदों में बांटे गये दही-चूड़ा व कंबलफोटो-01 कंबल वितरण करते हुए एसडीओ दिनेश कुमारटिकारी. मकर संक्रांति पर्व के मौके पर अनुमंडल कार्यालय परिसर में शुक्रवार को जरूरमंदों, गरीबों, असहायों व वृद्ध लोगों के बीच एसडीओ दिनेश कुमार ने चूड़ा, गुड़, तिलकुट व कंबल का वितरण किया. एसडीओ ने कहा कि मानवता की सेवा ही सच्चा धर्म है. जब तक इंसान एक दूसरे के दर्द को महसूस नहीं करेगा, तब तक बेहतर समाज का निर्माण नहीं हो सकता. इस मौके पर मुखिया दुर्गादत्त कुमार, श्याम प्यारे दास, रवींद्र कुमार व अन्य मौजूद थे. राज इंटर स्कूल में एनसीसी कैंप पहली बार टिकारी. राज इंटर स्कूल के प्रांगण में 27 बिहार बिटालियन एनसीसी गया के तत्वावधान में गुरुवार से वार्षिक प्रशिक्षण प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ हुआ. प्रशिक्षण शिविर 24 जनवरी तक चलेगा. कैंप में चार जिलों के करीब 500 बच्चे शामिल हुए हैं. प्रशिक्षण शिविर में कैडेटों को ड्रिल, योग, शस्त्र से संबंधित, मैप रीडिंग व विशेष रूप से एनसीसी व एवीसी, प्रमाणपत्र परीक्षा 2016 से संबंधित ट्रेनिंग दी जायेगी. प्रशिक्षण का नेतृत्व समादेशी पदाधिकारी सह कैंप कमांडेंट अभिजीत मुखर्जी की देखरेख में चलायी जा रही है. इस दौरान सूबेदार मेजर रामदास, प्रशिक्षण प्रभारी सुबोध कुमार, विद्यालय के प्राचार्य सह एनसीसी ले. नीलम सिंह, कमलेश कुमार व अन्य की भी भूमिका सराहनीय है. प्राचार्य ने बताया कि टिकारी में पहली बार यह कैंप लगा है.मैट्रिक में प्रथम आनेवाले 182 स्टूडेंट्स को मिले चेकफोटो- 02 चेक देते अनुमंडल कल्याण पदाधिकारीटिकारी. मैट्रिक परीक्षा-2015 में प्रथम आनेवाले अनुमंडल मुख्यालय टिकारी के राज इंटर स्कूल के सभागार में कोंच, गुरारू, परैया व टिकारी प्रखंड क्षेत्र के अत्यंत पिछड़ा जाति के कुल 182 छात्रों को प्रति छात्र 10 हजार रुपये का चेक दिया गया. 352 छात्रों के बीच राशि का वितरण किया जाना है. इसकी जानकारी अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी दीनाशंकर सिंह ने दी. श्री सिंह ने बताया कि जो छात्र शुक्रवार को चेक प्राप्त नहीं कर पाये, वे शनिवार को विद्यालय के सभागार से चेक ले सकते हैं. इस मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी टिकारी अयोध्या प्रसाद, कोंच के राजेश कुमार, परैया के मिथिलेश कुमार, गुरारू के संतोष कुमार सहित अन्य विकास मित्र शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें