बौद्ध महोत्सव : दिखेगी देश-विदेश की संस्कृतिफोटो- बोधगया 02- बौद्ध महोत्सव के आयोजन के लिए तैयार किया जा रहा स्टेज.तीन दिनों तक देश-विदेश के कलाकारों की होगी रंगारंग प्रस्तुतिमहोत्सव के दौरान बोधगया हाट, पुस्तक मेला, सेमिनार, महिला उत्सव, ग्रामश्री मेला व डिजनीलैंड का आयोजनसंवाददाता, बोधगयाकालचक्र मैदान में तीन दिनों तक देश-विदेश के कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुति के साथ ही बहुरंगी संस्कृति भी देखने का अवसर मिलेगा. रविवार की शाम पांच बजे महोत्सव के उद्घाटन के साथ ही बिहार गौरव गान की प्रस्तुति होगी. इसके बाद श्रीलंका, थाइलैंड व वियतनाम के कलाकारों द्वारा मनमोहक नृत्य का प्रदर्शन किया जायेगा. इस बीच क्रेन स्कूल गया के स्टूडेंट्स कंबोडियन अप्सरा नृत्य की प्रस्तुति देंगे व इलाहाबाद के कलाकारों द्वारा भी प्रदर्शन किया जायेगा. कार्यक्रम का समापन गायक जावेद अली की गायकी के साथ किया जायेगा. इसी तरह सोमवार व मंगलवार की शाम में भी देशी-विदेशी कलाकारों की प्रस्तुति होगी. मंगलवार की शाम महोत्सव का समापन होगा व इसमें गायक केके की प्रस्तुति होगी. इसके अलावा सोमवार की सुबह 10 बजे बच्चा नसीम द्वारा कव्वाली के साथ ही भूटान व वियतनाम के कलाकारों का प्रदर्शन भी देखने को मिलेगा. तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव को यादगार व मनोरंजक बनाने को लेकर यहां दिन-रात कार्यक्रमों के आयोजन के साथ ही खरीदारी करने की भी सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है. ग्रामश्री मेले में कालीन, सोफा व अन्य घरेलु सामान के साथ ही ज्ञानवर्द्धन के लिए पुस्तक मेला भी लगाया जा रहा है. कालचक्र मैदान में डिजनीलैंड भी लगाया जा रहा है, जिसका आनंद लोग अपने बच्चों के साथ उठा सकेंगे. साथ ही, साथ फूड प्लाजा लगा कर महोत्सव में आनेवाले लोगों के लिए खाने-पीने की भी व्यवस्था की जा रही है.
BREAKING NEWS
बौद्ध महोत्सव : दिखेगी देश-विदेश की संस्कृति
बौद्ध महोत्सव : दिखेगी देश-विदेश की संस्कृतिफोटो- बोधगया 02- बौद्ध महोत्सव के आयोजन के लिए तैयार किया जा रहा स्टेज.तीन दिनों तक देश-विदेश के कलाकारों की होगी रंगारंग प्रस्तुतिमहोत्सव के दौरान बोधगया हाट, पुस्तक मेला, सेमिनार, महिला उत्सव, ग्रामश्री मेला व डिजनीलैंड का आयोजनसंवाददाता, बोधगयाकालचक्र मैदान में तीन दिनों तक देश-विदेश के कलाकारों की रंगारंग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement