नक्सलियों का रणनीतिकार था गिरफ्तार महेंद्र भोक्तानवीगढ़ जंगल से पकड़ा गया है रीजनल कमांडर संदीप यादव का सहयोगीशुक्रवार को प्रेसवार्ता में एसएसपी ने दी जानकारीफोटो: सनत जी के पाससंवाददाता, गया/इमामगंजपुलिस व नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में हथियार व एक नक्सली के गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है. एसएसपी गरिमा मलिक ने शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि औरंगाबाद में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के बाद नक्सली झारखंड-बिहार की सीमा पर नवीगढ़ जंगल में छिप गये थे. पुलिस को इसकी सूचना मिली. बिहार-झारखंड सीमा पर नवीगढ़ जंगल में नक्सलियों के होने की सूचना पर सीआरपीएफ, कोबरा, एसएसबी व जिला पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान पुलिस व नक्सलियों में मुठभेड़ हो गयी. गोलीबारी में पुलिस का पलड़ा भारी देख सभी नक्सली फरार हो गये. हालांकि, हार्डकोर नक्सली महेंद्र सिंह भोक्ता उर्फ द्वारिकाजी को पुलिस ने पकड़ लिया. एसएसपी ने बताया कि महेंद्र नक्सली रीजनल कमांडर संदीप यादव उर्फ संदीपजी के लिए काम करता था.उसका काम नक्सलियों के लिए रणनीति बनाना था. भोक्ता नक्सली संगठन एमसीसी का जाेनल कमांडर भी रह चुका है. वह लूटवा, सोनदाहा, भदवर, नवीगढ़ व सलैया क्षेत्र में कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. डुमरिया थाने में भोक्ता के खिलाफ आठ मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि महेंद्र ने पूछताछ के दौरान कई कांडों में संलिप्तता स्वीकारी है. एसएसपी ने बताया कि नक्सलियों के पास से एके-56, 106 कारतूस, दो मैगजीन, एक मैगजीन पाउच व सात खोखे बरामद किये गये है.
BREAKING NEWS
नक्सलियों का रणनीतिकार था गिरफ्तार महेंद्र भोक्ता
नक्सलियों का रणनीतिकार था गिरफ्तार महेंद्र भोक्तानवीगढ़ जंगल से पकड़ा गया है रीजनल कमांडर संदीप यादव का सहयोगीशुक्रवार को प्रेसवार्ता में एसएसपी ने दी जानकारीफोटो: सनत जी के पाससंवाददाता, गया/इमामगंजपुलिस व नक्सलियों के साथ मुठभेड़ के बाद भारी मात्रा में हथियार व एक नक्सली के गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी कामयाबी मान रही है. एसएसपी गरिमा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement