10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ फरवरी तक भरे जायेंगे हज यात्रा के फॉर्म

आठ फरवरी तक भरे जायेंगे हज यात्रा के फॉर्मगया. हज यात्रा पर जानेवाले इच्छुक व्यक्ति 14 जनवरी से आठ फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. हज कमेटी (गया) के काे-आर्डिनेटर माेती करीमी ने बताया कि पिछले साल गया जिले से करीब 360 लाेग हज यात्रा पर गये थे. इस साल 500 लाेगाें काे हज यात्रा […]

आठ फरवरी तक भरे जायेंगे हज यात्रा के फॉर्मगया. हज यात्रा पर जानेवाले इच्छुक व्यक्ति 14 जनवरी से आठ फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. हज कमेटी (गया) के काे-आर्डिनेटर माेती करीमी ने बताया कि पिछले साल गया जिले से करीब 360 लाेग हज यात्रा पर गये थे. इस साल 500 लाेगाें काे हज यात्रा पर भेजने का लक्ष्य है. उन्हाेंने बताया कि इच्छुक व्यक्ति उनके अलावा जामिया बरकात पीरमंसूर मदरसा के माैलाना इकबाल हसनी, प्रदेश हज कमेटी के सदस्य माैलाना उमर नूरानी, व्हाइट हाउस कंपाउंड के रहनेवाले कारी गजनफर, दुर्गाबाड़ी राेड स्थित मदरसा कासमिया इसलामिया के कारी माेइन व न्यू करीमगंज के यूसुफ रिजवी के पास से फॉर्म ले सकते हैं. उन्हाेंने बताया कि फॉर्म भरने के लिए जगह-जगह कैंप भी लगाये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें