आरपीएफ के खिलाफ हाॅकरों का प्रदर्शन फोटो-पूर्व मध्य रेलवे हाॅकर्स यूनियन ने आरपीएफ अधिकारी का पुतला फूंका संवाददाता, गयापूर्व मध्य रेलवे हाॅकर्स यूनियन, गया के बैनर तले 160 हाॅकरों ने गुरुवार को आरपीएफ अधिकारी का अर्थी जुलूस निकाला और डेल्हा द्वितीय श्रेणी टिकट घर के सामने उनका पुतला फूंका. इस अर्थी जुलूस का नेतृत्व श्रमिक नेता सह यूनियन के अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने की. श्री श्रीवास्तव ने बताया कि व अर्थी जुलूस स्टेशन स्थित यूनियन कार्यालय से एक बजे दोपहर निकाली गयी, जो नगमतिया रोड व करीमगंज होते हुए नारा लगाते हुए डेल्हा द्वितीय श्रेणी टिकट घर पहुंचा, जहां आरपीएफ अधिकारी का पुतला फूंका गया. जुलूस में हाॅकरों ने राम राम सत्य है आरपीएफ व सीआइबी का यही गत हो, आरपीएफ-सीआइबी हाय-हाय व आरपीएफ अधिकारी हाय-हाय आदि नारे लगाये. पुतला दहन के बाद सभा हुई. श्री श्रीवास्तव ने कहा कि पिछले आठ महीनों से रेल अधिकारियों ने 160 हाॅकरों पर रोक लगा रखी है. इस कारण इन हाॅकरों का परिवार भुखमरी के करार पर पहुंच गया. यह रोक सिर्फ गया जंकशन पर ही है. चाकंद, जहानाबाद, कोडरमा, धनबाद, पश्चिम बंगाल, कानपुर व दिल्ली जैसे स्टेशनों पर हॉकरों द्वारा व्यवसाय किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस मामले में अविलंब हस्तक्षेप करे और त्रिपक्षीय बैठक बुला कर इसका समाधान निकाले, नहीं तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. इस मौके पर अमृत प्रसाद, नन्हक प्रसाद, लाल बाबू, इंद्रदेव, छोटू प्रसाद व वासुदेव प्रसाद समेत कई लोगों ने संबोधित किया.
आरपीएफ के खिलाफ हॉकरों का प्रदर्शन
आरपीएफ के खिलाफ हाॅकरों का प्रदर्शन फोटो-पूर्व मध्य रेलवे हाॅकर्स यूनियन ने आरपीएफ अधिकारी का पुतला फूंका संवाददाता, गयापूर्व मध्य रेलवे हाॅकर्स यूनियन, गया के बैनर तले 160 हाॅकरों ने गुरुवार को आरपीएफ अधिकारी का अर्थी जुलूस निकाला और डेल्हा द्वितीय श्रेणी टिकट घर के सामने उनका पुतला फूंका. इस अर्थी जुलूस का नेतृत्व श्रमिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement