18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलिंडर के रिसाव से आग, लाखों की संपत्ति स्वाहा

सिलिंडर के रिसाव से आग, लाखों की संपत्ति स्वाहा पहाड़पुर गांव की घटना, खाना बनाते समय हुआ हादसा प्रतिनिधि, फतेहपुरपहाड़पुर गांव में गुरुवार को सिलिंडर रिसाव से लगी आग में अनिल वर्मा नामक युवक के घर को काफी नुकसान हुआ है. हालांकि, किसी के झुलसने की सूचना नहीं है, पर लाखों की संपत्ति जल कर […]

सिलिंडर के रिसाव से आग, लाखों की संपत्ति स्वाहा पहाड़पुर गांव की घटना, खाना बनाते समय हुआ हादसा प्रतिनिधि, फतेहपुरपहाड़पुर गांव में गुरुवार को सिलिंडर रिसाव से लगी आग में अनिल वर्मा नामक युवक के घर को काफी नुकसान हुआ है. हालांकि, किसी के झुलसने की सूचना नहीं है, पर लाखों की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. जानकारी के अनुसार, अनिल वर्मा के घर में खाना बनाने के दौरान सिलिंडर में रिसाव होने लगा. इससे आग लग गयी. देखते-देखते आग बेकाबू हो गयी. पूरा तल्ला आग की चपेट में आ गया. घर के लोग जैसे-तैसे जान बचा कर भागे. घर में सो रहे एक वृद्ध व्यक्ति ने तीसरी मंजिल पर भाग कर जान बचायी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि खिड़कियों में लगे लोहे तक गल गये. गैस खत्म होने के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका. अनिल वर्मा ने बताया कि आग से करीब पांच लाख का नुकसान हुआ है. आग की शिकायत मिलने पर फतेहपुर एसआइ सुबोध कुमार ने मामले की पड़ताल की. फतेहपुर में बीडीओ ने जरूरतमंदों में बांटे कंबल फतेहपुर. बीडीओ चंद्रमा राम ने गुरुवार को फतेहपुर प्रखंड के कई इलाकों में कंबल वितरण किया. उन्होंने बताया कि गुरपा में विरहोर जाति के लोगों के बीच कंबल बांटे गये. इसके अलावा पोवा, मोरहे, पकरी व मायापुर के 76 लोगों के बीच कंबल बांटे गये.क्रिकेट में चांदचौरा ने मंझौली को 10 विकेट से धोया फतेहपुर. आदर्श क्रीडा परिषद द्वारा आयोजित किक्रेट प्रतियोगिता में गुरुवार को दो मुकाबले हुए. पहले मुकाबले में फतेहपुर की टीम ने केवाल को 88 रनों से हराया. फतेहपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दीपक व विक्की की बल्लेबाजी की बदौलत 16 ओवरों में पांच विकेट पर 143 रन बनाया. विक्की ने 48 व दीपक ने 43 रनों का योगदान दिया.जवाबी पारी खेलने उतरी केवाल की टीम मात्र 55 रनों पर ही ढेर हो गयी. फतेहपुर की ओर से सागर व प्रमोद ने तीन–तीन विकेट चटकाये. वहीं, दूसरे मैच में चांदचौरा, गया की टीम ने मंझौली को 10 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मंझौली की पूरी टीम 69 रनों पर ढेर हो गयी. चांदचौरा की टीम ने सात ओवरों में बिना विकेट गंवाये लक्ष्य हासिल कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें