युवा देश की ताकत, इनके बिना अमन-चैन नहीं : विधायकफोटो- पुरस्कार बांटते बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत.प्रतिनिधि, फतेहपुरयुवा देश की ताकत हैं. इनके बिना देश में अमन–चैन की कल्पना करना व्यर्थ है. युवाओं में देश के प्रति सच्ची राष्ट्रभक्ति होती है. उक्त बातें बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत ने कहीं. वह बुधवार को गुरुकुल, फतेहपुर में पुरस्कार वितरण के मौके पर संबोधित कर रहे थे. विधायक ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को लेकर वह सजग हैं. संस्था द्वारा स्थापित पुस्तकालय में सहयोग स्वरूप विधायक ने एक माह का वेतन देने की घोषणा की पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता उपेंद्र भारती व संचालन संस्था के संस्थापक नरेश भारती ने किया. क्विज में बालक ग्रुप (क) में प्रथम पिंटू कुमार, द्वितीय विमल राज व पप्पू कुमार तृतीय रहे. ग्रुप (ख) में प्रथम विक्रमादित्य, रंजीत कुमार द्वितीय व सुधीर कुमार तृतीय रहे. ग्रुप (ग) में प्रथम अजीत कुमार, द्वितीय राहुल कुमार व तृतीय सुनील कुमार रहे. बालिका वर्ग ग्रुप (क) में प्रथम गोल्डी कुमारी, द्वितीय अनीशा भारती व तृतीय चीकू कुमारी रही. ग्रुप (ख) में प्रथम सीमा कुमारी, द्वितीय पूनम कुमारी व तृतीय प्रीति कुमारी ने सफलता हासिल की. सभी को पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर भाकपा-माले सचिव वीरेंद्र सन्याल, उपेंद्र भारती व अन्य मौजूद थे. मोदीडीह में आग से तीन पुंज खाक फोटो- जले पुंज पर पानी डालते ग्रामीण. फतेहपुर. भारे पंचायत अंतर्गत मोदीडीह गांव में सुरेश चौधरी के धान के तीन पुंज में बुधवार को आग लग गयी. सुरेश चौधरी ने बताया कि आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है. घटना की जानकारी फतेहपुर अंचल कार्यालय को दे दी गयी है. उन्होंने मुआवजे की मांग की है.
युवा देश की ताकत, इनके बिना अमन-चैन नहीं : विधायक
युवा देश की ताकत, इनके बिना अमन-चैन नहीं : विधायकफोटो- पुरस्कार बांटते बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत.प्रतिनिधि, फतेहपुरयुवा देश की ताकत हैं. इनके बिना देश में अमन–चैन की कल्पना करना व्यर्थ है. युवाओं में देश के प्रति सच्ची राष्ट्रभक्ति होती है. उक्त बातें बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत ने कहीं. वह बुधवार को गुरुकुल, फतेहपुर में पुरस्कार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement