14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरों की मदद कर बनें सुंदर व समृद्ध : विधायक

दूसरों की मदद कर बनें सुंदर व समृद्ध : विधायक अभय कुशवाहा ने दवा विक्रेताओं को किया संबोधित संवाददाता, गयाटिकारी विधायक अभय कुमार कुशवाहा ने कहा कि दूसरों की मदद किये बगैर स्वयं सुंदर व समृद्ध नहीं बन सकते. इसी प्रकार बगैर लोगों के सहयोग के कोई समृद्ध नहीं बन सकता. वह गोलपत्थर स्थित वर्णवाल […]

दूसरों की मदद कर बनें सुंदर व समृद्ध : विधायक अभय कुशवाहा ने दवा विक्रेताओं को किया संबोधित संवाददाता, गयाटिकारी विधायक अभय कुमार कुशवाहा ने कहा कि दूसरों की मदद किये बगैर स्वयं सुंदर व समृद्ध नहीं बन सकते. इसी प्रकार बगैर लोगों के सहयोग के कोई समृद्ध नहीं बन सकता. वह गोलपत्थर स्थित वर्णवाल सेवा सदन में मंगलवार की देर रात दवा विक्रेताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित कराने के लिए गया जिला दवा विक्रेता संघ के प्रति आभार भी प्रकट किया.संघ के जिलाध्यक्ष गणेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विधायक का अभिनंदन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए संघ के जिला सचिव रवि कुमार उर्फ गुड्डू ने कहा कि ड्रग्स एक्ट, आयकर व बिक्री आदि के नियमों का पालन कर सभी दवा विक्रेता तनावमुक्त रह सकते हैं. लेकिन, ज्यादातर लोग जानकारी के अभाव में ऐसा नहीं कर पाते हैं. उन्होंने एक-दूसरों से सहयोग प्राप्त कर सभी नियम-कानून का पालन करने का अनुरोध किया. इस मौके पर आयकर विभाग के अकाउंटेंट संजीव सिन्हा ने दवा विक्रेताओं को विस्तार से आय कर जमा करने के नियम बताये. साथ ही, इससे संबंधित कागजात के समुचित रख-रखाव की जानकारी भी दी. बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि होल सेल दवा की दुकानें सुबह 10 बजे खुलेंगी और रात आठ बजे बंद होंगी. दवा दुकानों में व्याप्त कमियों को दूर करने के लिए एक कमेटी भी बनायी गयी, जो 18 जनवरी से एक-एक कर दुकानों की जांच करेगी. इस कमेटी में संघ के कार्यकारिणी के अलावा एक्शन कमेटी के लोगों को शामिल किया गया है. बैठक में संघ के सह सचिव प्रमोद सिंह, उपाध्यक्ष रंजीत कुमार, संरक्षक प्रकाशचंद सेट्ठी, विजय भदानी व जदयू के जिला प्रवक्ता शौकत अली आदि ने भी संबोधित किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में दवा विक्रेता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें