गया में छिनी गयी धनबाद की इंडिगो, बरामदड्राइवर की आंखों में मिर्च पाउडर डाल की मारपीट भी प्रतिनिधि, मोहड़ा (गया)धनबाद के बैंक मोड़ इलाके के रहनेवाले संजय तिवारी की इंडिगाे (जेएच10एएच/9283) को गया जिले के अतरी थाने के ऐरू मोड़ के पास उसमें सवार युवकों ने शुक्रवार की रात ड्राइवर राजेंद्र वर्मा की आंखों में पाउडर डाल व मारने-पीटने के बाद लेकर फरार हो गये. पीड़ित ड्राइवर वहां से पैदल चमनडीह मोड़ पहुंचा और आसपास के लोगों की मदद से घटना की जानकारी अतरी थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार को दी. थानाध्यक्ष ने तुरंत छानबीन शुरू कर दी. आसपास के इलाके में इंडिगो को बरामद करने के लिए वायरलेस से मैसेज फ्लैश कराया. छानबीन के दौरान पुलिस ने अतरी थाने के बिंदौल गांव के पास से लूटी गयी इंडिगो बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस दबिश के कारण इंडिगो लूटनेवाले युवकों की हिम्मत टूट गयी और बिंदौल गांव के पास स्थित कब्रिस्तान से एक किलोमीटर अंदर सूनसान मैदान में इंडिगो को छोड़ कर फरार हो गये. इंडिगो बरामद कर ली गयी है. इस मामले में पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.धनबाद से कराया गया था बुकथानाध्यक्ष ने बताया कि विगत गुरुवार को युवकों ने धनबाद से गया व राजगीर घूमने के लिए इंडिगो रिजर्व किया था. इसी बीच राजगीर जाने के दौरान युवकों ने ड्राइवर को धोखा देकर इंडिगो छीन ली. उन्होंने बताया कि युवकों के मोबाइल फोन नंबर के आधार पर उनकी पहचान करने की काेशिश की जा रही है.
BREAKING NEWS
गया में छिनी गयी धनबाद की इंडिगो, बरामद
गया में छिनी गयी धनबाद की इंडिगो, बरामदड्राइवर की आंखों में मिर्च पाउडर डाल की मारपीट भी प्रतिनिधि, मोहड़ा (गया)धनबाद के बैंक मोड़ इलाके के रहनेवाले संजय तिवारी की इंडिगाे (जेएच10एएच/9283) को गया जिले के अतरी थाने के ऐरू मोड़ के पास उसमें सवार युवकों ने शुक्रवार की रात ड्राइवर राजेंद्र वर्मा की आंखों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement