9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिक तो हैं, पर प्रतिनियुक्ति जनगणना कार्य में

शिक्षक तो हैं, पर प्रतिनियुक्ति जनगणना कार्य मेंगंगा महल इलाके की तीनों स्कूल की स्थिति दयनीय कहीं भवन नहीं, तो कहीं पेयजल व शौचालय नहींविभाग को सूचना दिये बगैर एक-एक साल से शिक्षक फरार डीपीओ के निरीक्षण के बाद हुआ चौंकानेवाले तथ्यों का खुलासासंवाददाता, गयाजिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) डाॅ प्रियनंदन प्रसाद ने शुक्रवार को गंगा […]

शिक्षक तो हैं, पर प्रतिनियुक्ति जनगणना कार्य मेंगंगा महल इलाके की तीनों स्कूल की स्थिति दयनीय कहीं भवन नहीं, तो कहीं पेयजल व शौचालय नहींविभाग को सूचना दिये बगैर एक-एक साल से शिक्षक फरार डीपीओ के निरीक्षण के बाद हुआ चौंकानेवाले तथ्यों का खुलासासंवाददाता, गयाजिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) डाॅ प्रियनंदन प्रसाद ने शुक्रवार को गंगा महल इलाके स्थित तीन विद्यालयों का निरीक्षण किया. निरीक्षण में कई चौंकानेवाले तथ्य सामने आये. विभाग को सूचना दिये बगैर शिक्षक एक-एक साल से फरार पाये गये. तीनों स्कूल भवनविहीन है. पेयजल व शौचालय की सुविधाएं नहीं हैं. ज्यादातर शिक्षक जनगणना कार्य में प्रतिनियुक्त मिले. छात्रों की उपस्थिति भी संतोषजनक नहीं थी.डॉ प्रसाद ने बताया कि स्वतंत्र मध्य विद्यालय में पदस्थापित चार शिक्षकों में दो शिक्षक जनगणना कार्य में प्रतिनियुक्त पाये गये. पहली से आठवीं कक्षा तक 264 छात्र-छात्राओं का नामांकन है. मात्र 107 छात्र-छात्राएं उपस्थित मिले. जांच में पता चला कि अब तक मात्र 76 बच्चों के ही बैंक खाते खोले गये हैं. डीपीओ ने बताया कि शहीद मध्य विद्यालय में पदस्थापित 11 शिक्षकों में मात्र पांच उपस्थित मिले. चार शिक्षक जनगणना कार्य में प्रतिनियुक्त हैं. सबाना फरहत नामक शिक्षिका करीब एक साल से बगैर किसी सूचना के गायब हैं. स्कूल में पेयजल व शौचालय की सुविधा नहीं है. कक्षा एक से आठ तक नामांकित 314 बच्चों में मात्र 154 उपस्थित मिले. अब तक 141 बच्चों का ही बैंक खाता खोला गया है. उन्होंने बताया कि शहीद हाइस्कूल को प्लस टू की मान्यता मिल चुकी है. प्लस-टू में मात्र दो शिक्षक हैं, लेकिन अब तक एक भी बच्चे का नामांकन नहीं हुआ है. जंतु विज्ञान विषय की शिक्षिका नीता कुमारी योगदान के बाद फरवरी 2014 से ही बगैर कोई सूचना के गायब हैं. वहीं, हाइस्कूल में प्रधानाध्यापक के अलावा छह शिक्षक पदस्थापित हैं. इनमें चार जनगणना कार्य में प्रतिनियुक्त हैं. नौवीं कक्षा में 199 बच्चे हैं, पर मात्र 51 बच्चे ही उपस्थित मिले. 10वीं कक्षा में नामांकित सभी 110 बच्चे अनुपस्थित मिले.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें