रिटायर्ड बीइओ को दी गयी विदाईफोटो- 01 – बीइओ के विदाई सह स्वागत समारोह में शामिल लोग. प्रतिनिधि, टिकारीबीआरसी में शुक्रवार को टोला सेवक व तालिमी मरकज संघ के तत्वावधान में समारोह आयोजित कर रिटायर्ड बीइओ रवींद्र ठाकुर को विदाई दी गयी. वहीं, टिकारी के प्रभारी बीइअो मोहम्मद इकबाल अहमद का बुके व मेमेंटो देकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में टोलासेवक व तालिमी मरकज संघ के प्रदेश संगठन सचिव बलिराम कुमार चौधरी ने कहा कि अच्छे कार्य करनेवाले का सम्मान हर जगह होता है. रिटायर्ड बीइओ ने कहा कि कार्य अवधि में मिला स्नेह उन्हें हमेशा याद रहेगा. यह उनका सौभाग्य है कि वह टिकारी से रिटायर्ड हो रहे हैं. संघ द्वारा द्वारा रिटायर्ड बीइओ को अंग वस्त्र व सोने की अंगूठी देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार रजक, केआरपी रइस आलम, तमन्ना परवीन, राजेंद्र चौधरी, सीता देवी, राजीव कुमार, पिंटू रजक, कलावती भारद्वाज, रणधीर कुमार, राधे चौधरी व रंजीत मांझी आदि भी मौजूद थे. अशोका हाउस ने जीती खो-खो प्रतियोगिता फोटो-02,03 – आरडी पब्लिक स्कूल, विक्रमविहार में खो-खो के दौरान दम-खम दिखातीं छात्राएंटिकारी. आरडी पब्लिक स्कूल, विक्रमविहार में शुक्रवार को आयोजित खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक विक्रमादित्य सिंह ने किया. खो-खो प्रतियोगिता में विद्यालय की चार हाउसों की टीमों ने भाग लिया. पहले मैच में शिवाजी हाउस ने टैगोर हाउस को, जबकि दूसरे मैच में अशोक हाउस ने रमन हाउस को चार-चार अंकों से हराया. फाइनल में अशोका हाउस ने शिवाजी हाउस को पांच अंकों से पराजित किया. प्रतियोगिता में उपप्राचार्या अलका सिंह ने कहा कि लड़कियां सभ्य समज की रीढ़ हैं. जिस देश की बच्चियां जितनी संबल व सशक्त होंगी, वह उतना ही विकसित व मजबूत होगा. इस मौके पर प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, केसी शर्मा, अर्चना सिंह, छाया सिन्हा व खेल प्रशिक्षक सुजीत कुमार आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
रिटायर्ड बीइओ को दी गयी विदाई
रिटायर्ड बीइओ को दी गयी विदाईफोटो- 01 – बीइओ के विदाई सह स्वागत समारोह में शामिल लोग. प्रतिनिधि, टिकारीबीआरसी में शुक्रवार को टोला सेवक व तालिमी मरकज संघ के तत्वावधान में समारोह आयोजित कर रिटायर्ड बीइओ रवींद्र ठाकुर को विदाई दी गयी. वहीं, टिकारी के प्रभारी बीइअो मोहम्मद इकबाल अहमद का बुके व मेमेंटो देकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement