17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी अपहरणकांड : बिजली पासवान गिरोह शामिल

व्यवसायी अपहरणकांड : बिजली पासवान गिराेह शामिलशेरघाटी इलाके से ड्राइवर सहित स्काॅर्पियाे बरामदबांकेबाजार के हसनपुर का रहनेवाला है स्काॅर्पियो ड्राइवरनैली गांव का एक युवक था लाइनरपरैया के कमलदह गांव का है बिजली पासवानफोटो-रोशन कुमार, गयामंगलागौरी मंदिर के पास करूणा ज्वेलर्स के मालिक राहुल कुमार उर्फ संतन व भतीजा गौरव उर्फ सोनू के अपहरणकांड में शामिल […]

व्यवसायी अपहरणकांड : बिजली पासवान गिराेह शामिलशेरघाटी इलाके से ड्राइवर सहित स्काॅर्पियाे बरामदबांकेबाजार के हसनपुर का रहनेवाला है स्काॅर्पियो ड्राइवरनैली गांव का एक युवक था लाइनरपरैया के कमलदह गांव का है बिजली पासवानफोटो-रोशन कुमार, गयामंगलागौरी मंदिर के पास करूणा ज्वेलर्स के मालिक राहुल कुमार उर्फ संतन व भतीजा गौरव उर्फ सोनू के अपहरणकांड में शामिल गिरोह की पहचान पुलिस टीम ने कर ली है. पता चला है कि 20 लाख रुपये की फिरौती के लिए परैया थाने के कमलदह गांव के बिजली पासवान व उसके गिरोह के चार सदस्यों ने स्वर्ण व्यवसायी के अपहरण की साजिश रची थी. बिजली पासवान एक कुख्यात डकैत है. वह हाल ही में सेंट्रल जेल से जमानत पर रिहा हुआ है. अपहरण की साजिश बिजली पासवान ने नैली गांव के ही एक युवक के साथ मिल कर रची थी. उसी युवक ने लाइनर के रूप में कामकाज किया था.शेरघाटी इलाके से ड्राइवर के साथ स्काॅर्पियो बरामदगुरुवार की देर रात गया व औरंगाबाद जिले के हर थाने की पुलिस द्वारा की गयी कार्रवाई से अपहर्ताओं की हिम्मत टूट गया और वे चेरकी के पास व्यवसायी को स्काॅर्पियो (जेएच10सी/9128) से उतार कर भाग निकले. रात होने के कारण व्यवसायी को इलाके के बारे में कुछ पता नहीं चला. वह एक खेत में रखे पुआल के पुंज में छिपा रहा. उजाला होने पर वह सड़क पर आया और अपने परिजनों को सूचना दी. इधर, पुलिस ने देर रात ही स्काॅर्पियो को ड्राइवर (बांकेबाजार का रहनेवाला) रंजीत पासवान के साथ शेरघाटी इलाके से गुजरते समय पकड़ लिया. ड्राइवर से एसएसपी गरिमा मलिक, सिटी एसपी रविरंजन कुमार, सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह व अन्य पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ की. पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम ने बिजली पासवान व उसके गिरोह में शामिल चार अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर गुरुआ, गुरारू, परैया व मगध विश्वविद्यालय सहित अन्य थाना इलाकों में कई संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की.पुलिस सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने नैली गांव से उस युवक को भी पकड़ लिया है, जिसने लाइनर का काम किया था. पुलिस टीम ने पकड़ाये ड्राइवर व लाइनर से पूछताछ के आधार पर अपहरण की घटना से संबंधित पूरा चार्ट तैयार कर लिया है. साथ ही, पुलिस टीम ने एक प्रश्नावली तैयार की है. एएसपी पर भी हमला कर चुका है बिजली पासवानडकैती मामले को लेकर कमलदह गांव हमेशा खुर्शियों में रहा है. बिजला पासवान के विरुद्ध डकैती व लूटपाट करने के करीब दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं. करीब तीन वर्ष पहले गया के एएसपी रहे शफीउल हक व उनकी टीम पर बिजली पासवान ने फायरिंग की थी. जिले के किसी भी इलाके में डकैती की घटना होती है, तो पुलिस का ध्यान सबसे पहले कमलदह गांव पर ही जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें