अधूरे मिले गैस वितरण से जुड़े कागजात एसडीओ व मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में एक टीम ने सुजाता इंडेन सर्विस गैस एजेंसी की जांचभंडार पंजी नहीं मिली अपडेट, गैस सिलिंडर बांटने वाले वाहन का नहीं था निबंधन प्रतिनिधि, खिजरसरायगड़बड़ी की शिकायत पर शुक्रवार को नीमचक बथानी एसडीओ राधाकांत, अनुमंडल सहायक आपूर्ति पदाधिकारी सत्यनारायण प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी मोहम्मद कलामउद्दीन व खिजरसराय प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सरोज कुमार ने शुक्रवार को खिजरसराय स्थित सुजाता इंडेन सर्विस गैस एजेंसी के कार्यालय व उसके गोदाम की जांच की. इस दौरान काफी गड़बड़ी मिली. अधिकारियों की जांच के दौरान भंडार पंजी अपडेट नहीं थी. भंडार पंजी के अनुसार कुल 218 उपभोक्ताओं के नाम गैस सिलिंडर बांटे गये थे. जब प्राप्ति रसीद मांगी गयी, तो केवल 142 कूपन पर ही उपभोक्ताओं के हस्ताक्षर मिले. सिलिंडर बांटनेवाले वाहन पर निंबधन संख्या और गैस एजेंसी का नाम भी नहीं लिखा था. इस दौरान गैस वितरण से जुड़े कई अन्य कागजात भी अपूर्ण पाये गये. एजेंसी के पास मौजूद सतीश कुमार व भोला प्रसाद (कनेक्शन संख्या 81), धनेश्वर राम, मुकेश कुमार (कनेक्शन संख्या 247949), भोला सिंह (कनेक्शन संख्या 623), राजेश कुमार व सुरेंद्र मालाकारी आदि उपभोक्ताओं ने बताया कि गैस सिलिंडर के लिए 790 रुपये लिया जाता है, लेकिन सब्सिडी के 321.92 रुपये उनके खाते में नहीं भेजे जाते हैं. एक ही जगह वाहन लगा कर गैस सिलिंडर बांटा जाता जाता है, जिससे दूर-दराज के उपभोक्ताओं को परेशानी होती है. एक उपभोक्ता ने गैस कनेक्शन के लिए निर्धारित राशि से अधिक रुपये लेने की शिकायत की. एसडीओ ने बताया कि जांच रिपोर्ट आगे कार्रवाई के लिए डीएम व इंडेन गैस कंपनी के वरीय अधिकारी के पास भेजी जायेगी.
BREAKING NEWS
अधूरे मिले गैस वितरण से जुड़े कागजात
अधूरे मिले गैस वितरण से जुड़े कागजात एसडीओ व मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में एक टीम ने सुजाता इंडेन सर्विस गैस एजेंसी की जांचभंडार पंजी नहीं मिली अपडेट, गैस सिलिंडर बांटने वाले वाहन का नहीं था निबंधन प्रतिनिधि, खिजरसरायगड़बड़ी की शिकायत पर शुक्रवार को नीमचक बथानी एसडीओ राधाकांत, अनुमंडल सहायक आपूर्ति पदाधिकारी सत्यनारायण प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement