11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम

प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम बिहार सब जूनियर मीट स्पोर्ट तरंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन फोटो – तरंग प्रतियोगिता में शामिल बच्चे प्रतिनिधि, बांकेबाजारसंकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय रोशनगंज की ओर से गुरुवार को बिहार सब जूनियर मीट स्पोर्ट तरंग प्रतियोगिता का आयोजन उपेंद्र नाथ वर्मा फुटबॉल स्टेडियम में किया गया. 100 व 400 […]

प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दम बिहार सब जूनियर मीट स्पोर्ट तरंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन फोटो – तरंग प्रतियोगिता में शामिल बच्चे प्रतिनिधि, बांकेबाजारसंकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय रोशनगंज की ओर से गुरुवार को बिहार सब जूनियर मीट स्पोर्ट तरंग प्रतियोगिता का आयोजन उपेंद्र नाथ वर्मा फुटबॉल स्टेडियम में किया गया. 100 व 400 मीटर दौड़, लंबी कूद, ऊंची कूद व कबड्डी आदि प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र–छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में रोशनगंज संकुल के सभी 12 विद्यालयों के छात्र–छात्राओं ने भाग लिया. प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय बालासोत के छात्र व छात्राओं का दबदबा रहा. इस संबंध में संकुल समन्वयक रवींद्र कुमार वर्मा ने बताया कि सभी प्रतियोगिता से एक छात्र व एक छात्र को चयनित करना था, जिसमें 100 मीटर दौड़ में मध्य विद्यालय बैरीबनवास के छात्र चंदन कुमार व मध्य विद्यालय रोशनगंज की नंदनी कुमारी. 400 मीटर दौड़ में मध्य विद्यालय बालासोत के मनोज कुमार व निर्मला कुमारी. लंबी कूद में मध्य विद्यालय बालासोत के मनोज कुमार व रेखा कुमारी. ऊंची कूद में मध्य विद्यालय बैरीबनवास के पुरण कुमार व मध्य विद्यालय सैफगंज के रीना कुमारी व कबड्डी में मध्य विद्यालय बालासोत के छात्र व मध्य विद्यालय सैफगंज की छात्रा का चयन किया गया. इस प्रतियोगिता में मध्य विद्यालय सैफगंज, बैरीबनवास, आजमगढ़, रोशनगंज, दिवान बिगहा, बालासोत, प्राथमिक विद्यालय कुंडील, गंगटा, बैदा–सैदा, इटवां, मंझौलिया व धमनियां के छात्र–छात्राओं ने भाग लिया. इस मौके पर शिक्षक इंद्रदेव रविदास, दास चंद्रशेखर, रामकांत झा, किशोर प्रसाद, रणधीर कुमार, चंद्र प्रकाश, अमित कुमार, मीना कुमारी, प्रियंका कुमारी सहित छात्र–छात्राएं मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें