22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंट्रल बैंक के महिला प्रबंधक से बदतमीजी

सेंट्रल बैंक के महिला प्रबंधक से बदतमीजी शेरघाटी. खंडैल स्थित सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया के महिला प्रबंधक के साथ बदतमीजी किये जाने का मामला सामने आया है. प्रबंधक ने खंडैल गांव के ही मोहम्मद सईद खान पर बदतमीजी का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है. पुलिस को दिये गये आवेदन में महिला प्रबंधक […]

सेंट्रल बैंक के महिला प्रबंधक से बदतमीजी शेरघाटी. खंडैल स्थित सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया के महिला प्रबंधक के साथ बदतमीजी किये जाने का मामला सामने आया है. प्रबंधक ने खंडैल गांव के ही मोहम्मद सईद खान पर बदतमीजी का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है. पुलिस को दिये गये आवेदन में महिला प्रबंधक शिप्रा कुमारी ने कहा है कि मोहम्मद सईद खान ने बैंक में घुसते ही गाली-गलौज करने लगे. उन्होंने धक्का मार कर बैंक से बाहर निकालने व उठा लेने की भी धमकी दी. उन्होंने असंसदीय भाषा का प्रयोग किया. इस संबंध में थानेदार सुजय विद्यार्थी ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है.साइकिल की चोरी करता युवक पकड़ायाशेरघाटी. गोलाबाजार रोड में यूको बैंक के समीप गुरुवार को साइकिल की चोरी करते एक युवक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार, मंझारखुर्द के रहनेवाले राजेश यादव साइकिल खड़ी कर बैंक में गये. बैंक से लौटे, तो उनकी साइकिल लेकर एक चोर भाग रहा था. शोर मचाने के बाद लोगों ने साइकिल ले जा रहे युवक को दौड़ा कर पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया. पकड़े गये युवक की पहचान आमस थाना क्षेत्र के सांवकलां निवासी संदीप यादव के रूप हुई है. अतिपिछड़ों ने मांगी सता में भागीदारीशेरघाटी. गोलाबाजार में गुरुवार को अतिपिछड़ों की एक बैठक हुई. इस दौरान अतिपिछड़ों के सामाजिक, राजनीतिक व आर्थिक स्थिति व समाज में फैली बुराइयों पर चर्चा की गयी. बैठक में कहा गया कि अब तक राजनीतिक पार्टियां अतिपिछड़ों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करती आ रही हैं. लेकिन, अब अतिपिछड़ों को सता में भागीदारी देनी होगी. पंचायत चुनाव में अतिपिछड़ों को आरक्षण दिया गया है, लेकिन विधानसभा व लोकसभा चुनावों में नहीं. जब तक सभी क्षेत्रों में आरक्षण नहीं मिलेगा, तब तक अतिपिछड़ों का सामाजिक व आर्थिक विकास नहीं होगा. समाज को मजबूती प्रदान के लिए अतिपिछड़ा समन्वय समिति नामक संगठन का गठन किया गया. इस मौके पर विष्णुदेव प्रजापति, कारू प्रजापति, उपेंद्र कुमार, विनोद कुमार जया, उपेंद्र कुमार गुप्ता, खुर्शीद आलम, बैजनाथ शर्मा, संजय गुप्ता व छोटू प्रजापति आदि मौजूद थे.एक सप्ताह से बैंक आॅफ बड़ौदा की एटीएम बंद शेरघाटी. गोलाबाजार स्थित बैंक आॅफ बड़ौदा की एटीएम बंद रहने से लोगों को पैसा निकालने में परेशानी हो रही है. मुख्य बाजार में बैंक होने के कारण यहां व्यावसायिक कारोबार ज्यादा होता है. इसके अलावा पिपरपांती रोड, काली मंदिर का इलाका, रमना, चट्टी व डाकबंगला रोड के व्यवसायी भी इसी एटीएम का उपयोग करते हैं. ऐसे में हफ्ते भर से एटीएम बंद रहने से व्यवसायियों को दूर जाकर दूसरी एटीएम का सहारा लेना पड़ रहा है. इस संबंध में बैंक के प्रबंधक राज किशोर ने बताया कि पैसा फंसने की शिकायत के कारण एटीएम बंद है. जल्द ही तकनीकी खराबी को ठीक करवा लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें