जादू दिखा कर टीकाकरण के प्रति किया जागरूक प्रतिनिधि, फतेहपुर प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय में गुरुवार को यूनिसेफ के बैनर तले टीकू टॉक सो जादू कार्यक्रम द्वारा टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. जादूगर ने जादू दिखा कर लोगों को टीकाकरण से बचाव और फायदे के बारे में बताया. पोलियों के नये टीके आइपीवी के बारे में बताया गया गया. कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के बीच प्रतियोगिता आयोजित कर आयोजक द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार दिये गये. पुरस्कार पाकर छात्राएं काफी उत्साहित थीं. टीकाकरण क्यों और कैसे जरूरी है. इसकी अधिक से अधिक जानकारी देने के लिए छात्राओं व शिक्षकों ने संकल्प लिया. कार्यक्रम के मौके पर चिकित्सक डाॅ गिरजेश कुमार, प्रधानाध्यापक, शिक्षक सहित आयोजक मौजूद थे.पानी के अभाव में 24 दिनों से नहीं बना एमडीएम राजकीय बुनियादी विद्यालय मखदुमपुर का चापाकल कई दिनों से है खराब प्रतिनिधि, टनकुप्पा राजकीय बुनियादी विद्यालय मखदुमपुर का चापाकल कई दिनों से खराब है. पानी के अभाव में मध्याह्न भोजन 24 दिनों से नहीं बन रहा है. प्रभारी प्रधानाध्यापक हीरा साव ने बताया कि पेयजल व्यवस्था के लिए प्रखंड कार्यालय सहित शिक्षा विभाग के अधिकारियों से गुहार लगायी गयी है. इसके बावजूद विभाग कोई पहल नहीं कर रही है. जिसका खामियाजा स्कूल के बच्चों को भुगतना पड़ रहा है. 15 दिसंबर से स्कूल में मध्याह्न भोजन बंद है. स्कूल में बच्चों की संख्या 584 है. पीने के लिए भी बच्चों को पानी नहीं मिल रहा है. बीडीओ मृतुजंय कुमार ने बताया कि विद्यालय में चापाकल लगाने के लिए पीएचइडी को पत्र लिखा गया है. मारपीट का आरोपित गिरफ्तारटनकुप्पा. पुलिस ने मारपीट का आरोपित महमदपुर के सत्येंद्र यादव को गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
BREAKING NEWS
जादू दिखा कर टीकाकरण के प्रति किया जागरूक
जादू दिखा कर टीकाकरण के प्रति किया जागरूक प्रतिनिधि, फतेहपुर प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय में गुरुवार को यूनिसेफ के बैनर तले टीकू टॉक सो जादू कार्यक्रम द्वारा टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया. जादूगर ने जादू दिखा कर लोगों को टीकाकरण से बचाव और फायदे के बारे में बताया. पोलियों के नये टीके आइपीवी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement