14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में आधार कार्ड के लिए 30 लाख लोग पंजीकृत

गया : आधार कार्ड बनाने में लगी कंपनियां शिथिलता बरत रही हैं. हालांकि, प्रशासनिक दबाव के कारण आधार कार्ड बनाने के लिए अब तक जिले भर में 30 लाेग इनरॉल्ड हाे चुके हैं. इनमें 24 लाख लाेगाें का आधार कार्ड बना कर डाक के जरिये भेजा जा चुका है. आधार कार्ड के नाेडल पदाधिकारी सह […]

गया : आधार कार्ड बनाने में लगी कंपनियां शिथिलता बरत रही हैं. हालांकि, प्रशासनिक दबाव के कारण आधार कार्ड बनाने के लिए अब तक जिले भर में 30 लाेग इनरॉल्ड हाे चुके हैं. इनमें 24 लाख लाेगाें का आधार कार्ड बना कर डाक के जरिये भेजा जा चुका है.

आधार कार्ड के नाेडल पदाधिकारी सह जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शशि प्रभा ने बताया कि अब तक आधार कार्ड इनरॉलमेंट की संख्या आैर बढ़ती, पर कंपनियां शिथिलता बरत रही हैं.
साथ ही, ये कंपनियां हर रोज जिला मुख्यालय काे रिपोर्ट नहीं भेज रही हैं. इसकाे लेकर कई बार इन कंपनियाें के जिला समन्वयकों (काे-आॅर्डिनेटर) के साथ बैठक की गयी. वे लोग बैठक में भी आने से कतराते हैं, जबकि हर शुक्रवार काे आधार कार्ड निर्माण की समीक्षा हाेती है.
उन्हाेंने बताया कि सांसद आदर्श गांवों टिकारी के केसपा, बाेधगया के बकराैर व गुरुआ के काेलाैना के सभी स्कूलाें समेत जिले के भी सभी स्कूलाें में कैंप लगा कर शून्य से लेकर हर आयु वर्ग के बच्चाें का आधार कार्ड बनाया जाना है. आंगनबाड़ी केंद्राें में भी आधार कार्ड बनाने के लिए कैंप लगाना है, पर स्कूलों के प्रधानाध्यापक व आधार कार्ड बनानेवाली कंपनियाें की लापरवाही के कारण यह काम सही तरीके से नहीं हाे पा रहा है.
शशि प्रभा ने बताया कि आगामी शुक्रवार तक स्कूलाें में कैंप नहीं लगा, ताे कंपनियाें व स्कूल के प्रधानाध्यापकाें पर कार्रवाई की जायेगी. पत्राचार के मामले में स्कूल के प्रधानाध्यापक व जिला प्राेग्राम पदाधिकारी (शिक्षा) एक-दूसरे पर दाेषाराेपण भी कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें