21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल में आकर मिलो, नहीं तो विनाश कर देंगे

जेल में आकर मिलो, नहीं तो विनाश कर देंगेप्रोपर्टी डीलर राजू वर्णवाल को जेल से किसी व्यक्ति ने दी धमकीसिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए दिया गया आवेदन वरीय संवाददाता, गयाजदयू के पूर्व महानगर अध्यक्ष सह प्रोपर्टी डीलर राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू वर्णवाल को एक व्यक्ति ने शनिवार को जेल से फोन […]

जेल में आकर मिलो, नहीं तो विनाश कर देंगेप्रोपर्टी डीलर राजू वर्णवाल को जेल से किसी व्यक्ति ने दी धमकीसिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए दिया गया आवेदन वरीय संवाददाता, गयाजदयू के पूर्व महानगर अध्यक्ष सह प्रोपर्टी डीलर राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू वर्णवाल को एक व्यक्ति ने शनिवार को जेल से फोन कर उन्हें जान मारने की धमकी दी. इस मामले में श्री वर्णवाल ने शनिवार की रात करीब साढ़े 10 बजे सिविल लाइंस थाने में एफआइआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. अपनी शिकायत में राजकुमार वर्णवाल ने कहा है कि शनिवार की सुबह करीब 10:24 बजे उनके मोबाइल फोन नंबर 9471002004 पर एक व्यक्ति ने मोबाइल फोन नंबर 7256849242 से फोन किया और जेल में आकर मिलने को कहा. साथ ही, उक्त व्यक्ति ने कहा कि अगर नहीं मिले, तो तुम्हारा विनाश कर देंगे. इसके बाद करीब 10:26 बजे पुन: उसी व्यक्ति ने फोन किया और कहा कि तुम्हारी मौत निश्चित है. श्री वर्णवाल ने यह भी कहा है कि इसके पहले भी आठ नवंबर, 2014 व 17 सितंंबर, 2011 को भी धमकी मिल चुकी है. इस संबंध में सिटी एसपी रविरंजन कुमार ने बताया कि प्राेपर्टी डीलर ने देर रात अपनी शिकायत से संबंधित आवेदन थाने में भेजा है. जिस मोबाइल नंबर से धमकी मिली है, उसका सीडीआर (कॉल डिटेल रेकॉर्ड) निकालने के लिए टेक्निकल सेल के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है. जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें