13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

18 बाइकों के साथ 2641 लीटर शराब जब्त

नवादा व फतेहपुर पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई

नवादा व फतेहपुर पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई प्रतिनिधि, फतेहपुर. फतेहपुर थाना क्षेत्र के बगाही व मंझौली के पास सोमवार की सुबह नवादा जिले के उत्पाद विभाग की टीम और फतेहपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर 18 बाइकों के साथ 2641 लीटर शराब को जब्त किया है. हालांकि, किसी भी शराब तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड के परसातरी से शराब की बड़ी खेप आने की सूचना पर गया-रजौली सड़क मार्ग के मुरली के पास शराब तस्कर को पकड़ने के लिए टीम लगी थी. शराब तस्कर पुलिस को देखकर बाइक लेकर भागने लगे. इस दौरान सभी तस्कर फतेहपुर थाना क्षेत्र की सीमा में प्रवेश कर गये. इधर, फतेहपुर पुलिस भी एसआइ अमरेंद्र कुमार, एएसआइ श्रीकांत कुमार, संजय कुमार के नेतृत्व में शराब तस्करों की टोह में क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी. दोनों ओर से पुलिस दल को देखकर सभी तस्कर बाइकों को छोड़कर फरार हो गये. पुलिस ने तस्करों को पकड़ने के लिए पीछा किया, पर सफलता नहीं मिल सकी. फतेहपुर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि बगाही व मंझौली के पास 18 बाइकों के साथ 2551 लीटर देसी व 91 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया गया है. इस बाबत केस दर्ज कर शराब तस्करों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel