औरंगाबाद नगर : बुधवार को बारुण में डीटीओ ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग अभियान के दौरान 50 बाइक व अन्य वाहनों को जब्त किया गया. सभी जब्त वाहन से जुर्माना की वसूली की जायेगी. जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि 33 वाहनों से जुर्माना वसूला गया. जबकि, अन्य वाहनों बारुण थाना में भेज दिया गया है. वहां पर फाइन जमा करने के बाद वाहनों को मुक्त किया जायेगा.
Advertisement
चेकिंग अभियान में 50 वाहनों को किया जब्त
औरंगाबाद नगर : बुधवार को बारुण में डीटीओ ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग अभियान के दौरान 50 बाइक व अन्य वाहनों को जब्त किया गया. सभी जब्त वाहन से जुर्माना की वसूली की जायेगी. जिला परिवहन पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि 33 वाहनों से जुर्माना वसूला गया. जबकि, अन्य वाहनों बारुण थाना […]
चेकिंग अभियान के दौरान हेलमेट, ट्रिपल लोड, नाबालिग चालक व कागजात की जांच की गयी. उन्होंने बताया कि शहर क्षेत्र में ट्रिपल लोड व नाबालिग वाहन चालकों की संख्या में वृद्धि हुई है. बिना हेलमेट पहने चालकों के लिए यह अभियान चलाया गया है. उन्होंने वाहन चालकों से अपील किया है कि वे हेलमेट पहन कर वाहन चलाएं. अभिभावकों से कहा है कि वे छोटे बच्चों को गाड़ी न दें.
इससे दुर्घटना हो सकती है. उन्होंने वाहन चालकों से कहा है कि गाड़ी सड़क किनारे नहीं खड़ा करें, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न होती है. यह अभियान लगातार जारी रहेगा. इसमें कोई समझौता नहीं किया जायेगा और न ही किसी की पैरवी सुनी जायेगी. नया नियम का अनुपालन हर हाल में होगा. वाहन चेकिंग अभियान में मोटरयान निरिक्षक उपेंद्र राव के अलावा अन्य लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement