14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजाद पार्क में आज से गणपति बप्पा मोरया…

गया : शहर के आजाद पार्क में सोमवार से श्री गणेश महोत्सव का शुभारंभ होने जा रहा है. श्री रामचरितमानस नवाहृ पारायण यज्ञ समिति की ओर से आयोजित इस महोत्सव की तैयारियों को रविवार को अंतिम रूप दिया गया. आजाद पार्क में भव्य पंडाल के साथ भगवान गणेश की विशाल प्रतिमा आकर्षक का केंद्र होगी. […]

गया : शहर के आजाद पार्क में सोमवार से श्री गणेश महोत्सव का शुभारंभ होने जा रहा है. श्री रामचरितमानस नवाहृ पारायण यज्ञ समिति की ओर से आयोजित इस महोत्सव की तैयारियों को रविवार को अंतिम रूप दिया गया. आजाद पार्क में भव्य पंडाल के साथ भगवान गणेश की विशाल प्रतिमा आकर्षक का केंद्र होगी. यहां भव्य पंडाल में मुंबई के लालबाग के राजा की तरह भव्य व आकर्षण प्रतिमा स्थापित की गयी है.

इस संबंध में समिति के अध्यक्ष शिव कैलाश डालमिया ने बताया कि सोमवार की सुबह गणेश चतुदर्शी को भव्य तरीके से गजानंद की आराधना होगी. वहीं शाम में महोत्सव का उद्घाटन प्रदेश के कृषि मंत्री व नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार सिंह करेंगे. समिति के अध्यक्ष शिव कैलाश डालमिया ने बताया यह आयोजन 02 सितंबर से 12 सितंबर तक चलेगा. हर दिन करीब ढाई मन से अधिक लड्डू का वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया जायेगा. 2 बजे से 4 बजे तक पट बंद रहेगा.
4 बजे से रात 10 बजे तक श्रद्धालु गणपति का दर्शन-पूजन कर सकेंगे. गणेशोत्सव में हर दिन शाम में आरती के बाद भव्य पंडाल में साध्वी प्रज्ञा भारती का प्रवचन होगा. अध्यक्ष मुन्ना डालमिया ने बताया कि शाम 7 बजे से 9.30 बजे तक प्रवचन होगा. उन्होंने बताया कि अंतिम दिन 12 सितंबर को भव्य शोभा यात्रा निकालकर श्री गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया जायेगा. विसर्जन के दिन गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें