21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानपुर : चोरों ने खाद व हार्डवेयर दुकान से पांच लाख का सामान चुराया

मानपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुसुंडा बाजार स्थित बहोरा बिगहा मोड़ पर मेहता हार्डवेयर व शिव ट्रेडर्स खाद दुकान से सोमवार की रात चोरों ने पांच लाख रुपये के समान चुरा लिये. घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह दुकान का ताला कटा देखने के बाद लोगों को हुआ. प्राप्त जानकारी अनुसार गया फतेहपुर मुख्य […]

मानपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुसुंडा बाजार स्थित बहोरा बिगहा मोड़ पर मेहता हार्डवेयर व शिव ट्रेडर्स खाद दुकान से सोमवार की रात चोरों ने पांच लाख रुपये के समान चुरा लिये. घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह दुकान का ताला कटा देखने के बाद लोगों को हुआ.

प्राप्त जानकारी अनुसार गया फतेहपुर मुख्य मार्ग पर बहोरा बिगहा मोड़ के समीप शिव खाद व कीटनाशक दवा विक्रेता शिव प्रकाश वर्मा की दुकान के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को चाेरों ने नष्ट कर दिया. इसके बाद चोरों ने दुकान का ताला काट कर सीसीटीवी मशीन को अपने कब्जे में ले लिया.
इसके बाद पास के मेहता ट्रेडर्स नामक हार्ड वेयर दुकान के अंदर ताला काट कर उसमें रहे 24 पीस मोटर चुरा ली. चोरी गयी मोटर में पांच एचपी से एक एचपी तक शामिल है. इसके अलावा दुकान से 25 हजार रुपये भी चोर ले भागे.
दुकानदार सुनील कुमार वर्मा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराते हुए पांच लाख का नुकसान की बातें पुलिस को बतायी है. पुलिस ने मौका ए वारदात का मौका मुआयना किया है. दुकानदार सुनील कुमार वर्मा भुसुंडा के रहनेवाले हैं.
खाद दुकान में दूसरी बार हुई चोरी
नौरंगा गांव के रहनेवाले खाद दुकानदार शिव प्रकाश वर्मा ने बताया कि मेरी दुकान में ताला काट कर दो साल पहले भी चोरी हुई थी. इसके बाद दुकानदारों व पुलिस प्रशासन की सलाह पर सीसीटीवी कैमरे लगाया लेकिन, चोर अब काफी शातिर हो गया है.
चोर मेरी दुकान का ताला काट कर सीसीटीवी के हार्ड डिस्क, बैटरी, कैमरा, एलइडी व पांच हजार रुपये लेकर फरार हो गये. खास बात यह है कि दुकान के अंदर रखी गयीं खाद व कीटनाशक दवाइयां चोरों ने नहीं चुरायी. इससे साफ दिखाता है कि चोर आसपास के ही रहनेवाले होंगे जिसे सीसीटीवी कैमरे लगे होने की जानकारी थी. डीएसपी अभिजीत कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए टीम गठन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें