17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में अस्पताल की पांचवीं मंजिल से कूद कर महिला ने दी जान

गया : गया-डोभी रोड में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल अभय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में गुरुवार की दोपहर पांचवें तल्ले से कूद एक 23 वर्षीय महिला ने आत्महत्या कर ली है. मृतका की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र के नयी गोदाम स्थित लाला बाबू रोड के रहनेवाले दीपक सिंह की 23 वर्षीय बेटी जूही कुमारी के […]

गया : गया-डोभी रोड में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल अभय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में गुरुवार की दोपहर पांचवें तल्ले से कूद एक 23 वर्षीय महिला ने आत्महत्या कर ली है. मृतका की पहचान कोतवाली थाना क्षेत्र के नयी गोदाम स्थित लाला बाबू रोड के रहनेवाले दीपक सिंह की 23 वर्षीय बेटी जूही कुमारी के रूप में की गयी है. मेडिकल थानाध्यक्ष लाल बिहारी पासवान ने बताया कि महिला लाला बाबू रोड की रहनेवाली है. उसके पिता दीपक सिंह, भाई व बहनोई ने अस्पताल आकर पहचान की है.
परिजनों ने बताया कि दो वर्ष पहले उसकी शादी पटना के खगौल में एक रेलवे ड्राइवर से हुई थी. शादी के बाद से ही ससुरालवालों से अनबन हो गयी. वह ससुराल में एक ही दिन रही और अपने मायके चली आयी. उन्होंने बताया कि गुरुवार को घर से डेढ़ बजे दिन में परिजनों से यह कह कर निकली थी कि वह मार्केट जा रही है.
इधर कोतवाली थाने के अनुसार, शाम तक जब वह घर नहीं पहुंची तो कोतवाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने परिजन पहुंचे. इससे पहले ही जूही का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. परिजनों ने थाने में पुलिस को बताया कि परिवार में भी कुछ अनबन हुई थी, पर किसी को यह पता नहीं था कि वह जान दे देगी. अब तक पुलिस को मौत का सही कारण नहीं मिल सका है.
पुलिस अधिकारियों ने पहुंच कर अस्पताल में जांच की. अस्पताल के कर्मचारी कामख्या नारायण ने बताया कि बाहर अस्पताल के कुछ कर्मचारी लंच के वक्त होटल के पास खड़े थे. इतने में महिला छत पर दिखी. गार्ड जब तक उसे बचाने पहुंचते उसने छलांग लगा दी. नीचे गार्ड ने बचाने का प्रयास भी किया, पर उसके हाथ से वह टकराते हुए नीचे गिर गयी.
जमीन पर गिरने के बाद तुरंत उसे अस्पताल के अंदर इलाज के लिए ले गये, पर उसकी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंचे विधि-व्यवस्था डीएसपी संजीत कुमार प्रभात व मेडिकल थानाध्यक्ष लाल बिहारी पासवान ने छानबीन की.
इन बिंदुओं पर की जा रही जांच
अस्पताल के अंदर व बाहर चप्पे-चप्पे पर गार्ड तैनात हैं. उसके बाद भी महिला आखिरी मंजिल तक कैसे पहुंच गयी. कहीं किसी ने पूछताछ क्यों नहीं की. छत पर जाने से पहले चौथी मंजिल पर बढ़ई काम कर रहे थे. अस्पताल के पास मरीजों को दिखाने आये लोगों का कहना था कि कोई अनजान महिला कैसे ऊपर पहुंच गयी? मरीजों को देखने जाने का समय निर्धारित है. गार्ड अस्पताल के अंदर जाने पर कई तरह के सवाल पूछते हैं. उससे क्यों नहीं कुछ पूछा गया? कई कर्मचारी आपस में बात कर रहे थे कि छत पर एक लड़का था, जिसने उसे कूदने से रोकने का प्रयास किया.
15-20 मिनट के अंतराल में युवती ने लगायी छलांग
युवती के अस्पताल पहुंचने के बाद 15-20 मिनट के अंतराल में छत से छलांग लगायी है. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, महिला छत पर पहुंची है. कूदने से पहले 10 मिनट बैठी. उसके बाद छत से छलांग लगा दी. उन्होंने बताया कि चार मंजिल तक ही सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. छत के एरिया में कैमरा नहीं लगाया गया है. महिला की पहचान उसके परिजनों ने देर रात अस्पताल जाकर की है. प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को परिजनों के हवाले किया जायेगा.
पटना के खगौल में हुई थी शादी
मार्केट जाने की बात कह निकली थी घर से
परिवार में हुई अनबन से थी परेशान
पीएचइडी की पहल, एक माह में पूरा हो जायेगा काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें