30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया : कांग्रेस की जीत पर जगह-जगह जश्न का माहौल, बेहतर प्रदर्शन पर खुश हैं पार्टी के नेता व दूसरे समर्थक

गया : राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन से पार्टी के नेता व दूसरे समर्थक खुश हैं. राजेंद्र आश्रम स्थित कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में तो नेताओं ने खूब जश्न मनाया. इसके बाद सभी ने कार्यालय […]

गया : राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत पर विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन से पार्टी के नेता व दूसरे समर्थक खुश हैं. राजेंद्र आश्रम स्थित कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में तो नेताओं ने खूब जश्न मनाया. इसके बाद सभी ने कार्यालय से निकल कर शहर के अलग-अलग हिस्सों में जश्न मनाया.
जिलाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव के नेतृत्व में पार्टी के नेता शहर में घूमते रहे. उपाध्यक्ष युगल किशोर सिंह ने कहा कि जुमले वाली सरकार को देश की जनता का करारा जवाब मिल गया है. उपाध्यक्ष प्रियदर्शन डिंपल ने इसे ऐतिहासिक जीत करार देते हुए कहा कि खोखले वादे करने वाली सरकार को देश की जनता का जवाब मिल गया है.
कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि रजनीश कुमार झुन्ना ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की जीत का श्रेय राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को दिया. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की मेहनत व लगन ने यह ऐतिहासिक सफलता दिलायी. कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष चिराग उद्दीन रहमानी ने कहा कि यह जीत पीएम मोदी के लिए सबक का काम करेगी, जो समाज को बांटने की कोशिश करते हैं.
पूर्व विधायक सह वरीय राजद नेता डाॅ विनोद कुमार यादवेंदु ने कहा कि तीन राज्यों में मिली शिकस्त से स्पष्ट हो गया कि भाजपा का जनाधार खिसका है. भाजपा के सबका साथ-सबका विकास नारे की पोल खुल गयी है. जनता ने अहसास करा दिया कि केवल जुमलों से जनता का विश्वास नहीं जीता जा सकता है.
राजद नेता प्रवीण कुमार शर्मा ने कहा कि इस जीत ने भाजपा के अहं को चकनाचूर कर दिया है. आगामी लोकसभा चुनाव में महागठबंधन का परचम लहरायेगा. इसके अलावा कांग्रेस नेता गगन मिश्र, संजय सिंह, प्रदीप शर्मा, शिवशंकर प्रसाद सिंह, विधा शर्मा, कृष्ण कुमार गुप्ता, मदीना खातून, ओंकार यादव, रणजीत सिंह, सुमंत कुमार, केदार प्रसाद, भूषण राम, ज्ञानेंद्र शिशु, शशि किशोर शिशु, दामोदर गोस्वामी, शैलेश चौधरी, नीरज कुमार, सुरेंद्र यादव, आेंकारनाथ सिंह, लाछो देवी, राजकपूर गुप्ता, रामजी प्रसाद, अनुमती देवी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने जीत पर खुशी का इजहार किया.
रोलासपा ने भी राहुल गांधी को दी बधाई
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश महासचिव विनय कुशवाहा ने तीन राज्यों में कांग्रेस की जीत के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को बधाई दी. उन्होंने कहा कि देश की जनता अब जुमला में नहीं फंसने वाली है. सिर्फ घोषणा करने से देश का विकास नहीं हो सकता.
भारतीय जनता पार्टी ने जिस तरह से देश की जनता को सिर्फ सब्जबाग दिखाने का काम किया उसी का जवाब राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस को प्रचंड बहुमत देकर दिया. उधर, इंटक के प्रदेश सचिव अशोक सिंह ने विधानसभाओं के चुनाव में कांग्रेस की जीत को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को मजदूरों की उपेक्षा और दमन भारी पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें