Advertisement
गया : परीक्षा केंद्रों पर लगा था जैमर स्टूडेंट्स के खुलवा लिये जूते
गया : बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रथम इंटरस्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में बनाये गये केंद्रों पर जैमर लगा कर परीक्षा ली गयी. जैमर को लगाये जाने से परीक्षा केंद्रों के आसपास मौजूद परीक्षार्थियों के परिजन नेटवर्क को लेकर पूरे दिन परेशान रहे. डीएम अभिषेक सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने महावीर स्कूल, […]
गया : बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रथम इंटरस्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में बनाये गये केंद्रों पर जैमर लगा कर परीक्षा ली गयी. जैमर को लगाये जाने से परीक्षा केंद्रों के आसपास मौजूद परीक्षार्थियों के परिजन नेटवर्क को लेकर पूरे दिन परेशान रहे. डीएम अभिषेक सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने महावीर स्कूल, हादी हासमी स्कूल, मानव भारती पब्लिक स्कूल, अनुग्रह कन्या प्लस टू हाइ स्कूल, गया कॉलेज व बोधगया स्थित प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय का औचक निरीक्षण किया और केंद्राधीक्षकों को आवश्यक निर्देश दिये.डीएम ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में हुई. सभी 28 केंद्रों के हर कमरे में जैमर लगाया गया था.
पहली पाली में 25 व दूसरी पाली में 35 प्रतिशत रही उपस्थिति डीएम ने बताया कि पहली पाली में मात्र 25 प्रतिशत परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही. वहीं दूसरी पाली में करीब 35 प्रतिशत परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही.
किसी भी परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है. इधर, एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि दोनों पालियों की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में हुई. किसी प्रकार की कोई प्राथमिकी किसी भी थाने में दर्ज नहीं की गयी है.
इन केंद्रों पर हुई परीक्षा डीएवी कैंट,प्लस टू जिला स्कूल, गया कॉलेज, मिर्जागालिब कॉलेज,जगजीवन कॉलेज, महावीर इंटर कॉलेज, हरिदास सेमिनरी, टी मॉडल इंटर स्कूल, प्लस टू काशमी हाईस्कूल, डीएवी पब्लिक सकूल मानपुर, रामरूची बालिका इंटर स्कूल, प्लस टू हाई स्कूल चंदौती, प्लस टू जग्गुलाल मेहता हाईस्कूल, मानव भारती नेशल स्कूल, अनुग्रह कन्या उच्चत्तर विद्यालय, शताब्दी पब्लिक स्कूल, सेकेंड्री दिल्ली पब्लिक स्कूल, दया प्रकाश सरस्वती विद्या मंदिर, प्लस टू हाई स्कूल बोधगया, महावीर मध्य विद्यालय, राजकीय कन्या प्लस टू विद्यालय रमना, प्लस टू गया उच्च विद्यालय परीक्षा, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय बोधगया, प्लस टू उर्दू कन्या उच्च विद्यालय, होली पब्लिक स्कूल डेल्हा व मारवाड़ी प्लस टू विद्यालय केंद्र परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement