गया : बिहार में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. ताजा उदाहरण गया जिले के चेरकी बाजार में देखने को मिला. जहां, अपराधियों ने दिन दहाड़े एक सरकारी शिक्षक अरशद खान को घर के दरवाजे पर गोलियों से भून डाला, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक बाइक सवार तीन अपराधी अचानक शिक्षक अरशद खान के घर के पास रुके और कोई कुछ समझता इससे पहले अपराधियों ने अरशद पर गोलियों की बौछार कर दी. घटना में अरशद को सात गोलियां लगी है. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से भाग निकले.
मृतक अरशद खान झारखंड के चतरा जिले के हंतरगंज में एक सरकारी स्कूल में कार्यरत थे. रविवार को छुट्टी होने की वजह से वे घर आये हुए थे. फिलहाल हत्या के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. स्थानीय लोगों के बीच चर्चा है कि मृतक शिक्षक ने अपनी पत्नी को कई महीने पहले ही छोड़ दिया था और उसका किसी और महिला के साथ संबंध था. चेरकी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि एक अरोपी की पहचान कर ली गयी है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.