मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंधार पहाड़ी हनुमान नगर (नियर सीआरपीएफ कैंप) स्थित सीआरपीएफ जवान शैलेंद्र कुमार के बंद घर को गुरुवार की रात चोरों ने निशाना बनाया. चोरों ने मेन गेट का ताला काटकर कमरे में प्रवेश किया और अलमारी तोड़कर करीब 15 लाख रुपये मूल्य के सोना–चांदी के जेवरात चोरी कर लिये. घटना की जानकारी मिलने पर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मामले की तहकीकात की और खोजी कुत्ते को भी बुलाया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित सीआरपीएफ जवान शैलेंद्र कुमार उत्तर प्रदेश के चंदौली में अपनी ड्यूटी से छुट्टी लेकर पारिवारिक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने आये थे. चार दिसंबर को वह अपने परिवार के साथ गया शहर के डेल्हा इलाके में विवाह समारोह में शामिल होने गये थे. सुबह घर लौटने पर देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है और कमरे में सामान बिखरा पड़ा है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्विवेदी ने बताया कि चोरी की घटना की पुष्टि हो चुकी है. स्थल जांच की गयी है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. इसके अलावा वैज्ञानिक अनुसंधान भी कराया जायेगा. फिलहाल पुलिस ने कॉलोनियों में रात्रि गश्त बढ़ा दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

